पुणे: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीसरे और आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया (Team India) ने अंग्रेजों को 7 रन से शिकस्त दी. इसकी साथ ही विराट कोहली की सेना ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया.
इंग्लैंड की शिकस्त
इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में महज 322 रन ही बना पाई. मेहमान टीम की तरफ से सैम कुरेन ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए. इसके अलावा डेविड मलान ने 50, लियाम लिविंगस्टोन ने 36 और बेन स्टोक्स ने 35 रन का योगदान दिया. निचले क्रम में मोईन अली ने 29 रन बनाए
भारतीय गेंदबाजों का कमाल
भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को 3 विकेट लेने में कामयाबी हासिल हुई. इसके अलावा टी नटराजन (T Natarajan) को 1 विकेट मिला.
टीम इंडिया ने बनाए 329 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 48.2 ओवर में 329 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. शिखर धवन, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या के अर्धशतकों की बदौलत भारतीय टीम इतने बड़े स्कोर तक पहुंच पाई
धवन ने दिलाई अच्छी शुरुआत
धवन (56 गेंदों पर 67 रन, 10 चौके) और रोहित शर्मा (37 गेंदों पर 37 रन, छह चौके) ने पहले विकेट के लिए 103 रन जोड़कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन बीच के ओवरों में 4 विकेट जल्दी गिरने से भारत का स्कोर 4 विकेट 157 रन हो गया.
पंत-पांड्या का तूफान
लड़खड़ाती हुई टीम इंडिया को ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने संभाला. पंत ने 62 गेंदों में 78 रन बनाए और हार्दिक पंड्या ने 44 गेंदों में 64 रन की पारी खेली. दोनों के बीच 99 रन की पार्टनरशिप हुई. शार्दुल ठाकुर ने 30 और क्रुणाल पांड्या ने 25 रन का योगदान दिया.
भारत तीनों फॉर्मेट में चैंपियन
इंग्लैंड के भारत दौरे (England Tour of India) के दौरान विराट कोहली की सेना ने तीनो इंटरनेशनल फॉर्मेट की सीरीज पर कब्जा जमाया. टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज 3-1, टी-20 सीरीज 3-2 और वनडे सीरीज 2-1 से जीती.