Infectious patients in rural areas, administration becomes strict | ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमित रोगी, प्रशासन हुआ सख्त

Infectious patients in rural areas, administration becomes strict | ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमित रोगी, प्रशासन हुआ सख्त


नागदा5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण रोगी के मिलने पर प्रशासन सख्त हुआ है। शनिवार शाम से सोमवार की सुबह तक लॉकडाउन का पालन करने के अधिकारी ने हिदायत दी है। नायब तहसीलदार रूपकला परमार ने बताया अधिकारी ने बालोदा लक्खा, भाटपचलाना के बाद खरसौदकलां में कोरोना मरीज मिलने पर सख्ती से लॉकडाउन का पालन करने में निर्देश दिए हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में भी शनिवार से लगाकर सोमवार की सुबह तक की व्यापार व्यवसाय के प्रति पांबदी की है। दुकान पर भीड़ देखकर चालानी के साथ दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए प्रशासन सख्त हुआ है।

0



Source link