NZ vs BAN : बिना टारगेट के खेलने उतरी बांग्लादेश टीम, सोशल मीडिया पर भी लोग हैरान

NZ vs BAN : बिना टारगेट के खेलने उतरी बांग्लादेश टीम, सोशल मीडिया पर भी लोग हैरान


न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को सीरीज के दूसरे टी20 मैच में हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया (फोटो- ट्विटर)

जब बांग्लादेश की पारी शुरू हुई तो यही साफ नहीं था कि आखिर लक्ष्य क्या है, तीन-चार गेंद फेंकने के बाद यह बताया गया कि उसे जीत के लिए 148 रन बनाने हैं. हालांकि थोड़ी देर बाद एक नया टारगेट सामने आया और खेल रोकना पड़ गया. फिर बांग्लादेश को 16 ओवर में 171 का टारगेट दिया गया, उसे डकवर्थ लुईस नियम के तहत 28 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी.

नई दिल्ली. क्रिकेट मैच में कभी-कभी अजीबोगरीब वाकये देखने को मिलते हैं, ऐसा ही कुछ न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच सीरीज के दूसरे टी20 मैच में नजर आया. मैच में न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी कर ली लेकिन बांग्लादेश टीम जब उतरी तो उसे पता नहीं था कि टारगेट क्या है. फिर एक लक्ष्य बताया गया और 9 गेंद फेंकने के बाद उस टारगेट को यह कहकर बढ़ा दिया गया कि DLS की गणना में गलती हो गई.

यह सब सुनने में भले ही ऐसा लगे जैसे किसी गली क्रिकेट या क्लब मैच की बात है लेकिन अंतरराष्ट्रीय मैच में इतना सब होना सच में हास्यास्पद और हैरान करने वाला लगता है. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने अपनी राय रखी. न्यूजीलैंड के क्रिकेटर जिमी नीशम ने भी इसे हैरानी भरा बताया.

नेपियर में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. न्यूजीलैंड का स्कोर जब 17.5 ओवर बाद 5 विकेट पर 173 रन था, तब बारिश शुरू हो गई और कीवी टीम का खेल आगे नहीं बढ़ पाया. पारी समाप्ति की घोषणा की गई. क्रिकेट में इस तरह के मामलों में DLS नियम से दूसरी टीम को टारगेट दिया जाता है.

जब बांग्लादेश की पारी शुरू हुई तो यही साफ नहीं था कि आखिर लक्ष्य क्या है, तीन-चार गेंद फेंकने के बाद यह बताया गया कि उसे जीत के लिए 148 रन बनाने हैं. हालांकि थोड़ी देर बाद एक नया टारगेट सामने आया और खेल रोकना पड़ गया. फिर बांग्लादेश को 16 ओवर में 171 का टारगेट दिया गया हालांकि नेपियर में उसे डकवर्थ लुईस नियम के तहत 28 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी.इसे भी पढ़ें, डिविलियर्स ने विराट कोहली को दी विकेटों के बीच रेस की चुनौती

इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया. मेजबान टीम ने सीरीज का पहला टी20 मैच 66 रनों के बड़े अंतर से जीता था. इससे पहले न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश को 3-0 से हराया था.









Source link