बाघों के गढ़ में आग: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के चार रेंज में भड़की आग, कोर एरिया में पहुंचते ही मचा हड़कंप

बाघों के गढ़ में आग: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के चार रेंज में भड़की आग, कोर एरिया में पहुंचते ही मचा हड़कंप



  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Fire Erupted In Four Ranges Of Bandhavgarh Tiger Reserve, Stirred As Soon As It Reached The Core Area

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उमरिया5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • टाइगर रिजर्व प्रबंधन का दावा मंगलवार रात 11.30 बजे आग पर पाया काबू
  • बुधवार दोपहर तक टैंकर के सहारे आग बुझाने का प्रयास जारी रहा

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर एरिया (जंगल का ऐसा क्षेत्र जिसेमें अपने घर से तुलना करें तो बेडरूम) तक मंगलवार देररात आग लगने से हड़कंप मच गया। यहां मंगलवार दोपहर अचानक आग भड़की जो देखते ही देखते कोर एरिया तक पहुंच गई। मगधी रेंज के महामन और भद्रशिला में आग पहुंचने की सूचना के बाद टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने जल्द से जल्द आग पर काबू पाने की कोशिशें तेज की। इसी दौरान जाजागढ़, पनपथा और पतौर में आग की सूचना आ गई। इन स्थानों पर संबंधित रेंज के कर्मचारियों को आग बुझाने के लिए लगाया गया। टाइगर रिजर्व प्रबंधन का दावा है कि मंगलवार रात करीब 11.30 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया है। इस बीच आग कई सूखे पेड़ के ठूंठ तक भड़क उठी थी, उन्हें बुझाने की कोशिश बुधवार दोपहर तक चलती रही।
टाइगर रिजर्व प्रबंधन का कहना, किसी ने जानबूझकर लगाई है आग

मंगलवार दोपहर से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के चार रेंज में आग पर समय रहते काबू पाने में टाइगर रिजर्व प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई। जानकारों का कहना है टाइगर रिजर्व में जंगल की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर कर्मचारियों की तैनाती की व्यवस्था है। ऐसे में मंगलवार दोपहर लगी आग पर शाम तक काबू नहीं पाए जाने के बाद प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं टाइगर रिजर्व प्रबंधन का कहना है कि किसी ने जानबूझकर आग लगाई है। दोपहर में धूप तेज होने के दौरान एक साथ कई स्थानों पर आग लगाई गई।

खतरे में बाघ व दूसरे वन्य प्राणी

मगधी रेंज बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का कोर एरिया है। यहां तक आग पहुंचने के बाद बाघ व दूसरे वन्य प्राणियों की सुरक्षा पर खतरा मंडराने लगा था। बताया जा रहा है कि मंगलवार देररात जब जंगल में आग धू-धू कर बांस की झाड़ियों में भड़क रही थी तो हिरन, चीतल व दूसरे वन्य प्राणी इधर से उधर भाग रहे थे।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अधिकारी एके शुक्ला बताते हैं कि मंगलवार रात 11.30 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया है। बुधवार दोपहर तक ठूंठ में लगी आग को टैंकर के सहारे बुझाया गया। किसी वन्य प्राणी को नुकसान नहीं पहुंचा है।

खबरें और भी हैं…



Source link