Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कार्रवाई में पकड़ाए जुआरी पुलिस गिरफ्त में।
- बहेरिया थाना क्षेत्र के रुसल्ला ग्राम के पास पुलिस ने की कार्रवाई, कार, बाइक समेत 4.10 लाख रुपए नकद जब्त किए
बहेरिया थाना क्षेत्र में एक बार फिर पुलिस ने दबिश देकर 25 जुआरियों को पकड़ा है। जुआरियों के कब्जे से 4.10 लाख रुपए नकद जब्त किए गए हैं। पकड़ाए जुआरियों में नरसिंहपुर और रायसेन जिले के भी शामिल है। कार्रवाई मंगलवार रात पुलिस ने की। सूचना के अनुसार बहेरिया थाना क्षेत्र के ग्राम रुसल्ला में लंबे समय से जुआ खेला जा रहा था। मामले की खबर एसपी अतुल सिंह को मिली। उन्होंने बहेरिया थाना पुलिस के साथ एसपी स्क्वाड को मौके पर कार्रवाई के लिए भेजा। पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए रुसल्ला में दबिश दी। जहां घेराबंदी कर 25 जुआरियों को पकड़ा गया। कार्रवाई के दौरान जुआरियों ने भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस जवानों ने पीछा कर धरदबोचा।
मामले में पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 4 लाख 10 हजार 600 रुपए नकद बरामद किए हैं। वहीं मौके से एक कार, पांच बाइक, एक स्कूटी और 15 मोबाइल फोन, 52 ताश पत्तों की गड्डियां जब्त की हैं। इस प्रकार कार्रवाई में पुलिस ने नकद समेत अन्य सामान कुल कीमती 17.35 लाख रुपए जब्त किया है।
कार्रवाई में इन जुआरियों को पकड़ा
बहेरिया थाना प्रभारी गौरव तिवारी ने बताया कार्रवाई करते हुए जुआरी टेक सिंह निवासी साईखेड़ा नरसिंहपुर, राजू अहिरवार निवासी खमरिया रायसेन, अफजल, कासिम अनवर, साहिल राईन, रफीक खान, राहुल रजक, अशोक, राजेन्द्र लोधी, सुरेंद्र राज, किस्सू पटेल, प्रमोद वाल्मिकी, रीतेश जैन, रजीत साहू, मनीष लोधी, नरेंद्र पटेल, अनिल साहू, प्रताप सिंह, पंकज जैन, शरद मिश्रा, अभिषेक केशरवानी, रविंद्र ठाकुर, हल्ले कुर्मी, अजुन ठाकुर और दीपक रैकवार सभी निवासी सागर को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।