- Hindi News
- Local
- Mp
- School colleges In Bhopal, Indore, Jabalpur, Betul, Chhindwara, Khargone And Ratlam Will Remain Closed Till April 15
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को काेरोना की समीक्षा बैठक में सभी जिलों के कलेक्टरों से मोजूदा हालातों की जानकारी लेने के साथ मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं पर चर्चा की।
- भोपाल, इंदौर, जबलपुर सहित 12 शहरों में रविवार का लॉकडाउन जारी रहेगा, बाकी जिलों में जरुरत पड़ने पर कलेक्टर लेंगे निर्णय
- सरकार का फोकस – जिन शहरों में संक्रमण ज्यादा, वहां टैस्टिंग और वैक्सीनेशन पर ज्यादा जोर रहेगा
- मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के कलेक्टरों से मौजूदा हालातों व व्यवस्थाओं की जानकारी
मध्य प्रदेश में काेरोना की दूसरी लहर की रफ्तार को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने कुछ फैसले लिए हैं। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगौन व रतलाम में स्कूल-कॉलेज 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे। इस संबंध में गृह विभाग ने बुधवार देर शाम आदेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही महाराष्ट्र से आने-जाने वाली बसों पर लगाई गई रोक को भी 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। इसस पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की रोकथाम को लेकर मैराथन बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी, डिवीजनल कमिश्नर, मेडिकल कॉलेजों के डीन, सीएमएचओ से कोरोना के वर्तमान हालातों व इससे निपटने की तैयारियों को लेकर बात की। इस दौरान अधिकतर जिलों के कलेक्टरों ने रविवार का लॉकडाउन लगाने जैसे हालात होने से इंकार किया। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन 12 शहरों में रविवार का लॉकडाउन (शनिवार रात 10 से सोमवार सुबह 6 बजे तक) जारी रहेगा, लेकिन अन्य किसी जिले में जरुरत पड़ने पर कलेक्टर लाॅकडाउन का निर्णय लेंगे। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में अस्पतालों में बेड की व्यवस्था पर लंबी चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन जिलों में कोविड के मरीज ज्यादा मिल रहे हैं, वहां वैक्सीनेशन तेजी से किया जाए।
हर जिले को वैक्सीनेशन का टारगेट, भोपाल में हर राेज 45 हजार टीके लगेंगे
अभी तक सरकार की तेयारी 1 अप्रैल से 45 साल और इससे अधिक के लोगों को हर जिले में सामान रूप से वैक्सीन लगाने की थी, लेकिन इसमें संशोधन किया है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिन जिलों में कोरोना के ज्यादा केस मिल रहे हैं, वहां टैस्टिंग की संख्या और बढ़ाई जाए। भोपाल में हर रोज 45 हजार और इंदौर में 50 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया है।
महाराष्ट्र से आने-जाने वाली बसों पर प्रतिबंध 15 अप्रैल तक बढ़ा
सरकार ने महाराष्ट्र से आने और जाने वाली बसों पर लगा प्रतिबंध 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। इस संबंध में परिवहन और गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि यह प्रतिबंध 30 अप्रैल तक रहेगा। बता दें कि महाराष्ट्र से आने-जाने वाली बसों पर 31 मार्च तक प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन काेरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के कारण इस प्रतिबंध को 15 दिन के लिए और बढ़ाया गया हे।