घर छोड़ने के बाद मुरली विजय (Murali Vijay) दोस्तों के घर गए. कई बार वो चेन्नई YMCA और IIT क्रिकेट ग्राउंड में भी सोए. मुरली विजय क्रिकेट खेलते थे और इसके साथ-साथ वो खर्च चलाने के लिए स्नूकर पार्लर में काम करते थे. मुरली विजय के टैलेंट को टीम इंडिया के मौजूदा गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने पहचाना. अरुण ने मुरली विजय को चेन्नई क्रिकेट लीग खेलने का न्योता दिया, जहां उन्होंने सभी को प्रभावित किया. 21 साल की उम्र तक वो तमिलनाडु रणजी टीम में चुनने के लिए तैयार हो गए. लेकिन उनका सेलेक्शन नहीं हुआ, क्योंकि उनके बाल लंबे थे.(फोटो साभार-mvj8)