Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नागदा11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
घटना के बाद कार पलट गई। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
- महिदपुर रोड पर गाय को बचाने में पलटी कार, ग्रामीणों की मदद से मृतकों को कार से निकाला बाहर
महिदपुर रोड पर संभव गार्डन के समीप गुरुवार सुबह एक सड़क हादसे में मंदसौर जिले के सीतामऊ के समीप ग्राम तितरौद के रहने वाले व्यवसायी और उनकी पत्नी की मौत हो गई। गाय को बचाने के प्रयास में उनकी कार असंतुलित हो गई और चार-पांच पलटी खा गई। मौके पर ही दंपती की मौत हो गई। वहीं कार में सवार उनका 19 साल का बेटा बच गया।
घटना सुबह करीब 9.45 बजे हुई। पुलिस के अनुसार ग्राम तितरौद निवासी 50 वर्षीय विनोद कुमार जैन पिता फकीरचंद जैन, उनकी पत्नी 45 वर्षीय जयश्री और 19 वर्षीय बेटा रवि उर्फ रोहन पिपलौदा में किसी रिश्तेदार के यहां उठावने के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान महिदपुर रोड पर संभव गार्डन के समीप उनकी कार के सामने अचानक गाय आ गई। गाय को बचाने के प्रयास में कार सड़क से नीचे उतर गई और करीब पांच पलटियां खा गई। हादसे में विनोद और उनकी पत्नी जयश्री के सिर व चेहरे पर गंभीर चोट आने के कारण मौके पर ही दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों व अन्य लोगों की मदद से उन्हें कार से बाहर निकाला गया। मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। घटना के बाद रवि बेसुध हो गया। थाने पर जब वह होश में आया तो उसे माता-पिता के निधन की जानकारी मिली। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शवों को तितरौद ले गए, जहां गुरुवार दोपहर अंतिम संस्कार किया गया।
एक महीने पहले ही की थी रिसोर्ट की शुरुआत
मृतक विनोद जैन के भतीजे नीलेश जैन ने बताया चाचा विनोद के दो बेटे सोनू और रवि हैं। तितरौद में वह जैनश्री टेंट हाउस संचालित करते थे। तितरौद में उन्होंने एक महीने पहले ही पद्मावती रिसोर्ट की शुरुआत की थी। नीलेश ने बताया नागदा में ही चाचीजी जयश्री का पीहर है।