ICC World Cup जीतने की 10वीं सालगिरह पर ही Sachin Tendulkar अस्पताल में भर्ती, Coronavirus से हैं पीड़ित

ICC World Cup जीतने की 10वीं सालगिरह पर ही Sachin Tendulkar अस्पताल में भर्ती, Coronavirus से हैं पीड़ित


नई दिल्ली: टीम इंडिया 2 अप्रैल 2011 के दिन दूसरी बार वनडे क्रिकेट में वर्ल्ड चैंपियन बनी थी. इस टीम में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी शामिल थे. ये हर भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक यादगार लम्हा था. इस जीत की आज 10वीं सालगिरह है, लेकिन इस मौके पर सचिन ने ऐसा ट्वीट किया है जो इस जश्न को फीका कर रहा है.

अस्पताल में भर्ती हुए सचिन 

सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘आपकी शुभकामनाओं और दुआओं के लिए शुक्रिया.  डॉक्टर्स की सलाह और एहतियात बरतते हुए मैं अस्पताल में भर्ती हुआ हूं. उम्मीद करता हूं कि कुछ दिनों में मैं घर वापस लौट जाऊंगा. सभी अपना ख्याल रखें और सुरक्षित रहें. सभी भारतीयों और मेरे साथी खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप जीतने की 10वीं सालगिरह पर मुबारकबाद’

 

 

कुछ दिनों पहले हुआ है कोरोना

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 27 मार्च की सुबह ये जानकारी दी कि वो कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. सचिन ने बताया कि उन्होंने खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है. इस खबर के बाद दुनियाभर में उनके चाहने वालों ने दुआ की है कि भारत के ये महान खिलाड़ी जल्द सेहतमंद हो जाएं.

 

 

2 अप्रैल को जीता था वर्ल्ड कप

आज से ठीक 10 साल पहले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का ख्वाब पूरा हुआ था. एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 (ICC World Cup 2011) पर कब्जा जमाया था. इस जीत के बाद भारतीय टीम के सदस्यों ने सचिन को कंधे पर बिठाकर सम्मान दिया था. 





Source link