मामला रेलवेकर्मी से मारपीट का: कोतवाली पुलिस की शिकायत लेकर एसपी दफ्तर गए परिजन, डीएसपी ने मेडिकल जांच के निर्देश दिए, टीआई बोले : उच्च अधिकारी लेंगे निर्णय

मामला रेलवेकर्मी से मारपीट का: कोतवाली पुलिस की शिकायत लेकर एसपी दफ्तर गए परिजन, डीएसपी ने मेडिकल जांच के निर्देश दिए, टीआई बोले : उच्च अधिकारी लेंगे निर्णय


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • The Family Members Went To The SP Office On The Complaint Of The Kotwali Police, The DSP Did A Medical Examination, TI Said: High Officials Will Decide

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एसपी दफ्तर पहुंचे पीड़ित व समाजजन

  • – वर्दी की आड़ में आरक्षक अमर, अमित, नितिन व दीपेंद्र पर बगैर गुनाह बेरहमी से पीटने का आरोप

रेलवेकर्मी से मारपीट के मामले में गुरुवार को पीड़ित व समाजजन एसपी कार्यालय पहुंचे। यहां डीएसपी दीपा मांडवे को घटनाक्रम से अवगत कराया। बताया कि बगैर गुनाह पुलिसकर्मियों ने उसे बेरहमी से पीटा। शिकायत लेकर बुधवार कोतवाली थाने गए लेकिन टीआई ने एक नहीं सुनी। डीएसपी ने मेडिकल जांच के निर्देश दिए। इधर, टीआई बनवारीलाल मंडलोई का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट उच्च अधिकारियों के समक्ष पेश करेंगे। जो भी कार्रवाई होगी, उच्च अधिकारी ही निर्णय लेंगे।
ये है मामला.. जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं, वहां लेकर जाकर पीटा
शिवपुरम कॉलोनी निवासी रूपेश सालुंके ने बताया वह शासकीय सेवक होकर रेलवे में पंप ऑपरेटर है। होली के दिन परिजन से मिलने टपालचाल गया था। यहां पुलिस ने आकर मोहल्ले की महिलाओं से अभद्रता की। बीच-बचाव में आया तो आरक्षक अमर प्रजापति, अमित यादव, नितिन विश्वकर्मा व दीपेंद्रसिंह रास्ते भर मारपीट करते थानें ले गए। जहां सीसीटीवी कैमरें नहीं थे उस कोने में ले जाकर लात-घुसों व लाठियों से पीटा।
मेडिकल के बाद स्पष्ट होगा
गुरुवार को दोपहर के समय एक पीड़ित व उसके समाजजन एसपी कार्यालय आए थे। आवेदन लेकर मामला जांच में लिया है। वहीं कोतवाली पुलिस को पीड़ित का मेडिकल कराने को कहा। मेडिकल जांच के आधार पर कार्रवाई करेंगे। – दीपा मांडवे, डीएसपी, खंडवा

खबरें और भी हैं…



Source link