इंदौर में टूटा पूरे कोरोनाकाल का रिकॉर्ड: 16% संक्रमण दर से मिले 682 नए मरीज, 3 की मौत, राजेंद्र नगर और सुदामा नगर हॉट स्पाट, तीन एरिए माइक्रो कंटेनमेंट जोन के लिए चिन्हित

इंदौर में टूटा पूरे कोरोनाकाल का रिकॉर्ड: 16% संक्रमण दर से मिले 682 नए मरीज, 3 की मौत, राजेंद्र नगर और सुदामा नगर हॉट स्पाट, तीन एरिए माइक्रो कंटेनमेंट जोन के लिए चिन्हित


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • 682 New Patients, 3 Deaths, 16% Infection Rate, Rajendra Nagar And Sudama Nagar Hot Spots, Identified For Three Arrival Micro Containment Zone

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौरएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कोविड मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

मार्च में कोरोना अपने ही रिकार्ड तोड़ता जा रहा है। गुरुवार देर रात आई रिपोर्ट में 682 नए मरीज मिले, जो पूरे कोरोना काल में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। पिछले 8 दिनों से कोरोना मरीजों का आंकड़ा 600 के पार आ रहा है और इतने दिनों में 5034 संक्रमित मिल चुके हैं। रात में 4246 सैम्पलों की रिपोर्ट आई, जिसमें संक्रमण दर 16 प्रतिशत रही। मार्च से लेकर अब तक की बात करें तो संक्रमण दर लगातार बढ़ रही है। अब तक 9 लाख 36 हजार 418 सैम्पलों की जांच में 70 हजार 991 पाजिटिव मिले हैं। जिनमें से 65 हजार 450 मरीज ठीक हाे चुके हैं। गुरुवार रात काे तीन मौत के साथ अब तक का आंकड़ा 965 तक पहुंच चुका है। एक्टिव मरीजाें की संख्या बढ़कर 4576 तक पहुंच गई है। फरवरी में जो रिकवरी रेट करीब 97 फीसदी थी वह अब गिरकर 92 फीसदी पर पहुंच गई है। पूरे मार्च में 59 माैतें हुई थीं।

तीन एरिए माइक्राे कंटेनमेंट जाेन के लिए चिन्हित
मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले माइक्राे केंटेनमेंट बनाने को लेकर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में कहा गया था। इसमें बड़े एरिए को नहीं लेकर उस छोटे इलाके को चिह्नित करना है, जहां पर केस की संख्या बहुत ज्यादा है। कलेक्टर के निर्देश पर शहर में तीन माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। इसमें राजेंद्र नगर, सुदामा नगर और सुखलिया शामिल हैं। इनमें एंट्री और एग्जिट के लिए सिर्फ एक ही गेट रहेगा। संबंधित टीआई एक टीम का गठन करेंगे, जो लोगों की निगरानी करेंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रतिदिन सर्वे कर रिपोर्ट सम्मिट करेगी। क्षेत्र में निगम की टीम सैनिटाइजेशन का काम करेगी। संदिग्धों की जांच टीम करेगी। पॉजिटिव आने पर जरूरत के हिसाब से उनका इलाज होगा। संक्रमित गली में 7 दिनों के लिए अावाजाही बंद रहेगी।

सबसे संक्रमित क्षेत्र
देर रात 273 एरिया में नए सक्रमित मिले। सबसे ज्यादा संक्रमित क्षेत्र राजेंद्र नगर रहा, जहां पर 22 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद सुदामा नगर में 20, नंदा नगर में 12, गुमाश्ता नगर और विष्णुपुरी कॉलोनी में 11-11,श्री नगर मेन में 9, सिलिकॉन सिटी, ऊषा नगर एक्टेंशन, बख्तावर राम नगर, बाणगंगा, स्कीम नंबर -78, स्कीम नंबर – 54, सांवेर में 7-7, परदेशीपुरा, द्वारिकापुरी, ऊषा नगर, साकेत नगर और निपानिया में 7-7, खजराना, मल्हारगंज, भक्त प्रहलाद नगर छतरीबाग, एमआईजी कॉलोनी, एमजी रोड, शिवशक्ति नगर, कालानी नगर, न्यू पलासिया, पिपलियाहाना, विद्या नगर, लसुड़िया और पुष्प विहार नगर में 6-6 मरीज मिले हैं। इसके अलावा 20 में 5-5, 20 में 4-4, 27 में 3-3, 51 क्षेत्रों में 2-2 और 123 में 1-1 मरीज मिले हैं।

पिछले 8 दिनों का आंकड़ा

  • 25 मार्च-612 मरीज
  • 26 मार्च-619 मरीज
  • 27 मार्च- 603 मरीज
  • 28 मार्च- 609 मरीज
  • 29 मार्च-628 मरीज
  • 30 मार्च-643 मरीज
  • 31 मार्च-638 मरीज
  • 1 अप्रैल- 682 मरीज

पिछले एक साल में कोरोना का आंकड़ा

  • मार्च-अप्रैल – 2020 1486
  • मई 2020 – 2000
  • जून 2020 – 1223
  • जुलाई 2020 – 2619
  • अगस्त 2020 – 5664
  • सितंबर 2020 – 11014
  • अक्टूबर 2020 – 10036
  • नवंबर 2020 – 8649
  • दिसंबर 2020 – 12446
  • जनवरी -2021 – 2377
  • फरवरी 2021 – 2244
  • मार्च 2021 – 10417

खबरें और भी हैं…



Source link