- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Bike Mechanic Gave Advertisement To Sell Mobile, Car Question Fraudster Called The Victim With A Mobile And Escaped On The Pretext Of Seeing
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- सिविल लाइंस क्षेत्र के BSNL कार्यालय के सामने युवक हुआ ठगी का शिकार
- सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अमानत में ख्यानत का प्रकरण दर्ज कर लिया
मोटर मैकेनिक को OLX पर मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ़ना महंगा पड़ा। एक जालसाज ने मोबाइल खरीदने के लिए उससे बात की। मोबाइल देखने के बहाने उसे BSNL कार्यालय बुलाया। वहां मोबाइल लेकर फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर सिविल लाइंस पुलिस ने अमानत में ख्यानत का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार छोटी मदार टेकरी निवासी मोहम्मद इमरान गाड़ी मैकेनिक का काम करता है। उसने मई 2020 में होम क्रेडिट लोन से 11 हजार 490 रुपए में मोबाइल खरीदा था। उसे पैसे की जरूरत पड़ी तो उसने मोबाइल बेचने के लिए OLX पर उसकी फोटो खींच कर अपलोड कर दिया। इसके बाद उसकी एक युवक से बात हुई। युवक ने उससे मोबाइल खरीदने की जानकारी दी और देखने के लिए मोबाइल लेकर बीएसएनएल कार्यालय के सामने बुलाया।
कार से आया था मोबाइल देखने
इमरान के मुताबिक आरोपी कार से आया था। वह उसका मोबाइल लेकर देखने लगा। तभी इमरान को याद आया कि उसने चाबी बाइक में ही लगी छोड़ दी है। वह बाइक से चाबी निकालने के लिए मुड़ा। इतने में कार सवार उसका मोबाइल लेकर कार से फरार हो गया। मोबाइल गंवाने के बाद वह सिविला लाइंस थाने पहुंचा। वहां शिकायत लेकर पुलिस ने रख लिया था। पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ अमानत में ख्यानत का प्रकरण दर्ज कर लिया।
मोबाइल लूट को चोरी में किया दर्ज
वहीं केंट के यादव चौक और पहलवान बाबा चौक के पास साइकिल सवार 26 वर्षीय युवती का बैग बाइक सवार दो बदमाश लेकर फरार हो गए। भानतलैया बढ़ई मोहल्ला निवासी पीड़ित युवती रंजना गौतेल के मुताबिक वह प्राइवेट जॉब करती है। शुक्रवार को गणेश चौक स्थित मेडिकल स्टोर दवा खरीदने गई थी। लौटते समय बाइक सवार पीछे से आए और उसका बैग साइकिल की टोकनी में रखा उसका बैग लेकर फरार हो गए।
युवती के बैग में नकदी सहित अहम दस्तावेज थे
बैग में आधार कार्ड, पैन कार्ड, एपल सर्टिफिकेट, वोटर आईडी, संजया गौतेल का आधार कार्ड, पासबुक, पेन कार्ड, रेखा गौतेल व सनी गौतेल का आधार कार्ड, 500 रुपए की दवा और एक हजार रुपए थे। बाइक सवार बदमाश तेजी से गोलछा बारात घर की ओर भाग गए। युवती केंट थाने पहुंची तो पुलिस ने लूट की बजाय जबरन चोरी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।