मध्य प्रदेश में आज लॉकडाउन पर भी फैसला हो सकता है.
Corona in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में इस समय कोरोना वायरस के 24000 से अधिक एक्टिव केस हैं. हालांकि सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि राज्य में बेड्स की संख्या पर्याप्त है, लेकिन आज दोपहर 12 बजे लॉकडाउन समेत अन्य मुद्दों पर कड़ा फैसला लिया जा सकता है.
सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश में सरकार के पास 24000 बेड की व्यवस्था है,लिहाजा घबराने की कोई बात नहीं है. सरकार नए प्रयोग करेगी और अब होटल के कमरों को अस्पताल बनाया जाएगा. इसके अलावा इलाज और टेस्टिंग की व्यवस्था बढ़ाने पर भी जोर है. यही नहीं, प्रशासन के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाने वाले वॉलिंटियर की भर्ती शुरू हो गई है.
आज हो सकता है बड़ा फैसला
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि जनता के सुझाव पर आगे कुछ कड़े फैसले लिए जाएंगे. इस पर बुधवार दोपहर 12 बजे फैसला लिया जाएगा. इसके साथ उन्होंने कहा कि सरकार के पास 24000 बेडस की व्यवस्था है. मध्य में अभी 24155 एक्टिव केस हैं, जिनमें से काफी लोग होम आइसोलेशन में हैं. इस समय सिर्फ साढ़े 11 हजार बेड का इस्तेमाल हो रहा है. जबकि होटल के कमरों को अस्पताल बनाने के साथ बेड्स की संख्या 36000 हो जाएगी.मध्य प्रदेश में 24155 एक्टिव केस
मध्य प्रदेश में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में कुल मामले 3,13,971 पहुंच गए हैं. जबकि मृतक संख्या 4073 हो गयी है. जबकि नए 3722 में से इंदौर में 805 और भोपाल में 582 मामले सामने आए हैं. मध्य प्रदेश में कुल 3,13,971 संक्रमितों में से अब तक 2,85,743 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए हैं और 24,155 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.