नई दिल्ली: बांग्लादेश की लेखिका तस्लीमा नसरीन ने मोईन अली को लेकर अपने विवादित कमेंट से हर किसी को नाराज कर दिया. तस्लीमा नसरीन ने हाल ही में ट्विटर पर मोईन अली को लेकर कमेंट करते हुए लिखा, ‘मोईन अली अगर क्रिकेट नहीं खेल रहे होते तो वह सीरिया जाकर ISIS से जुड़ जाते.’ बता दें कि तस्लीमा नसरीन ने ऐसा इसलिए कहा, क्योंकि हाल ही में मोईन अली ने चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी पर लगे बीयर के लोगों को हटाने की मांग की थी.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम में मोईन अली के साथी खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर ने तस्लीमा नसरीन को उनके ऐसे विवादित कमेंट के लिए निशाने पर ले लिया. इस विवादित ट्वीट के बाद जोफ्रा आर्चर ने तस्लीमा नसरीन को जवाब देते हुए लिखा, ‘क्या तुम ठीक हो? मुझे नहीं लगता कि तुम ठीक हो.’
जोफ्रा आर्चर के अलावा ट्विटर पर फैंस ने तस्लीमा नसरीन की फैंस ने जमकर क्लास लगाई. इसके बाद तस्लीमा ने ट्विटर पर लिखा, ‘नफरत करने वालों को पता होना चाहिए कि मोईन अली पर किया गया ट्वीट मजाक में किया गया था. पर उन्होंने मुझे परेशान करने का एक मुद्दा बना लिया, क्योंकि मैं मुस्लिम समाज को सेकुलर बनाने का और इस्लामी कट्टरता का विरोध करती हूं. मानवता का सबसे बड़ा दुर्भाग्य यह है कि महिला समर्थक वामपंथी, महिला विरोधी इस्लामिस्ट का समर्थन करते हैं.’
इसके बाद जोफ्रा आर्चर ने तस्लीमा नसरीन को जवाब देते हुए लिखा, ‘मजाक? कोई नहीं हंस रहा है. तुम खुद भी नहीं. तुम बस इस समय इतना कर सकती हो कि अपने उस ट्वीट को डिलीट करो.’
खुद को आलोचनाओं से घिरता देख तस्लीमा नसरीन को वह विवादित ट्वीट डिलीट करना पड़ा. बता दें कि तस्लीमा नसरीन को उनकी लेखनी के कारण मुस्लिम समुदायों की ओर से जान से मारे जाने की धमकी भी मिल चुकी है. तस्लीमा नसरीन को अपना देश तक छोड़ना पड़ा, जिसके बाद उन्हें स्वीडन की नागरिकता लेनी पड़ी थी.
बता दें कि मोईन अली को चेन्नई ने 2021 के ऑक्शन में उन्हें 7 करोड़ में खरीदा. इससे पहले वह RCB का हिस्सा थे. मोईन अली आईपीएल के 14वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे.