- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- Today, 8550 Vaccination Centers In Rewa District Will Have 15650 Vaccines, Focus In More Urban Centers Than Villages
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रीवा30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ढेकहा संजीवनी अस्पताल में टीकाकरण कराते लोग
- जिला प्रशासन ने 7 अप्रैल और 8 अप्रैल की बनाई कार्य योजना, अब लक्ष्य से ज्यादा नहीं लगेगा टीका
देश प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए राज्य सरकार ने ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है। इसके संबंध में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने 7 अप्रैल और 8 अप्रैल की कार्य योजना बनाई है। सीएमएचओ डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को 85 वैक्सीनेशन सेंटरों में 15650 लोगों को टीकाकरण किया जाएगा।
यहां पर रजिस्ट्रेशन और परिचय पत्र अनिवार्य किया गया है। जिला प्रशासन की मंशा है कि भीड़भाड़ वाले स्थान शहर में ज्यादा है। ऐसे में गांव की अपेक्षा शहर में ज्यादा से ज्यादा वैक्शीन लगाई जाए। वहीं कई केन्द्रों में लक्ष्य से ज्यादा भीड़ उमड़ती है। ऐसे में वहां पर जरूरी लोगों को ही टीका लगाया जाएगा। जिससे स्वास्थ्य विभाग की रूटीन प्रक्रिया न खराब हो।
शहरी क्षेत्र में यहां लग रहा टीका
शहरी क्षेत्र में 11 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए है। जिसमे जिला अस्पताल रीवा 250, जिला अस्पताल डीईआइसी 250, मेडिकल कॉलेज 500, संजीवनी क्लीनिक चिरहुला 300, संजीवनी क्लीनिक ढेकहा 300, यूपीएचसी बोदाबाग 150, यूपीएचसी रतहरा 150, यूपीएचसी खैरी न्यू बस्ती में 150, सिविल डिस्पेंसरी एपीएस में 300, रीवा हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर 100, विंध्या हास्पिटल 100 में वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
अब तक 1,70,373 व्यक्तियों को लगे कोरोना टीके
रीवा जिले में एक मार्च से कोरोना से बचाव के लिये विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था। अभियान के दौरान 4 अप्रैल तक एक लाख 70 हजार 373 व्यक्तियों को कोरोना के टीके लगाये जा चुके हैं। जिले में 45 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों में कोरोना के टीके लगाये जा रहे हैं। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिये कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है।