रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी: मेडिकल संचालक बोला – एक इंजेक्शन की कीमत आज 10000 है, कल आओगे तो 15000 में मिलेगा, एडवांस में रुपए दो, रात 10 बजे माल ले लेना

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी: मेडिकल संचालक बोला – एक इंजेक्शन की कीमत आज 10000 है, कल आओगे तो 15000 में मिलेगा, एडवांस में रुपए दो, रात 10 बजे माल ले लेना


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Medical Director Said The Price Of An Injection Today Is 10000, If You Come Tomorrow, You Will Get It For 15000, Give Rupees In Advance, Take The Goods At 10 O’clock At Night.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर3 मिनट पहलेलेखक: विश्वनाथ सिंह

  • कॉपी लिंक

दुकान संचालक ने रिपोर्ट को इशारे से बुलाया और इंजेक्यान की जरूरत को समझाते हुए दाम बता दिए।

  • 900 से 5400 रुपए तक की एमआरपी पर बिकने वाला इंजेक्शन 10 हजार रुपए में बेच रहा
  • राज मेडिकल का संचालक बोला, अभी पैसे दे जाओ और रात को 10 बजे इंजेक्शन ले जाना

शहर में रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर सोमवार से जो किल्लत शुरू हुई तो वह बुधवार तक चरम पर पहुंच गई। कई मेडिकल संचालकों द्वारा इसकी कालाबाजारी करते हुए निर्धारित एमआरपी से कई गुना ज्यादा में बेचना शुरू कर दिया। इस तरह की शिकायतें मरीजों के परिजनों ने दैनिक भास्कर को भी बताई। परिजनों ने बताया कि राज मेडिकल द्वारा सात हजार रुपए में इस इंजेक्शन को दिया जा रहा है।

पड़ताल करने के लिए बुधवार को रिपोर्टर ड्रग डिपार्टमेंट से मात्र 300 मीटर दूरी पर श्रीमाया होटल के सामने स्थित राज मेडिकल पर पहुंचा। यहां पर उसने दुकान संचालक से रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग की तो दुकान संचालक ने सीधे 10 हजार रुपए बता दिए। कहा कि पैसे एडवांस में जमा करने होंगे। उसके बाद ही इंजेक्शन मिलेगा। साथ ही अगर कल आओगे तो इंजेक्शन के रेट बढ़ जाएंगे।

राज मेडिकल के संचालक और रिपोर्टर के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर बातचीत

  • रिपोर्टर: भैया रेमडेसिविर है क्या?
  • कर्मचारी: नहीं है।
  • दुकानदार: (इशारे से) इधर आओ पास में। कितने चाहिए।
  • रिपोर्टर: दो चाहिए।
  • दुकानदार: 20 हजार के आएंगे। 10 बजे मिलेगा रात को।
  • रिपोर्टर: रात को 10 बजे?
  • दुकानदार: हां, रात को 10 बजे मिलेगा। पेमेंट एडवांस लगेगा।
  • रिपोर्टर: अच्छा ठीक है और आधार कार्ड वगैरह कुछ?
  • दुकानदार: वो सब बाद की बात है। 20 हजार रुपए जमा करवाओ। फिर रात को 10 बजे मिलेगा।रिपोर्टर: दोनों इंजेक्शन दे दोगे आज ही कि एक बाद में मिलेगा?
  • दुकानदार: आज ही मिल जाएंगे रात को दोनों।
  • रिपोर्टर: ठीक है, मैं पूछता हूं, एक बार मरीज से।
  • दुकानदार: हां, समझ लो एक बार आप। काम चल रहा है ये मान कर चलो आप।
  • रिपोर्टर: हां मैं पूछ लेता हूं।
  • दुकानदार: तुम पढ़े-लिखे आदमी हो, इसलिए मैं बात कर ली इतनी।
  • रिपोर्टर: अरे, हां बोलो या फिर ना बोलो। कल आओगो तो हो सकता है कि 15 हजार रुपए का मिले।

कालाबाजारी की केवल बातें हो रही हैं

अपर कलेक्टर अभय बेड़कर का कहना है कि इंजेक्शन की कालाबाजारी को लेकर केवल बातें हो रही हैं, जबकि कालाबाजारी हो नहीं रही है। मेरे पास एक भी लिखित में शिकायत नहीं आई है। अगर कोई एमआरपी से ज्यादा में रेमडेसिविर इंजेक्शन बेच रहा है तो हम उस पर कार्रवाई करते हुए उसकी दुकान सील कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link