उज्जैन में एक्सीडेंट: जन्मदिन का उत्सव मातम में बदला, कार एक्सीडेंट में 23 साल के युवक की मौत

उज्जैन में एक्सीडेंट: जन्मदिन का उत्सव मातम में बदला, कार एक्सीडेंट में 23 साल के युवक की मौत



Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैनएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उज्जैन में बीती रात 12 बजे के लगभग थाना नानाखेड़ा क्षेत्र में हादसा हो गया। इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जिस युवक की मौत हुई है उसका गुरुवार को जन्म दिन था। नानाखेड़ा थाना पुलिस के अनुसार जयंत पिता राजेंद्र देसाई का 8 अप्रैल को जन्म दिन था और देर रात तीन अन्य दोस्त उसे उसके घर से जन्म दिन की पार्टी मनाने का कह कर ले गए। रात 12 बजे के आसपास इंदौर रोड पर गिरीश पेट्रोल पम्प के पास कार बिजली के पोल से टकरा गई। इससे ड्रायवर सीट के पास बैठा जयंत घायल हो गया। उसके साथ उसके तीन दोस्त भी घायल हो गए। जयंत के अस्पताल में पहुंचने के बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जयंत के साथ बैठे युवक को उज्जैन जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उसके दो अन्य साथी भी जिला अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे है। घायलों के अन्य मित्र रवि पाटीदार ने बताया की हमेशा 10.30 बजे तक अपने घर पर चले जाने वाला जयंत रात 11.45 बजे अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने घर से निकला। इंदौर रोड पर पंहुचा ही था की पेट्रोल पम्प के सामने कार के लेफ्ट साइड वाला हिस्सा इलेक्टिक के पोल से टकरा गया। इसके कारण जिस तरफ जयंत बैठा था उस और कार को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा। एक्सीडेंट के बाद सभी चारों घायल को लोगों की मदद से जिला अस्पताल पंहुचाया गया। यहां जयंत की मौत हो गई।

दो भाई थे , एक पहले से पैरालिसिस का शिकार

कार एक्सीडेंट में करने वाले जयंत की उम्र करीब 23 साल के लगभग थी। उसकी पत्नी फिलहाल गर्भवती है। उसके दोस्तों के अनुसार जयंत का एक भाई है। इसके पहले ही जयंत का भाई भी एक दुर्घटना का शिकार हो चुका है। वह पैरालिसिस की हालत में घर ही है। जयंत के जाने के बाद घर में काम करने वाला कोई नहीं बचा है।

खबरें और भी हैं…



Source link