जिला प्रशासन की लोगों से अपील: कलेक्टर ने की आम जनता से अपील राशन और सब्जी की दुकानों पर ना लगाए भीड़ , लॉकडाउन की अवधि में भी आवश्यक सामग्री होगी उपलब्ध

जिला प्रशासन की लोगों से अपील: कलेक्टर ने की आम जनता से अपील राशन और सब्जी की दुकानों पर ना लगाए भीड़ , लॉकडाउन की अवधि में भी आवश्यक सामग्री होगी उपलब्ध


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • The Collector Appealed To The General Public Not To Rush On Ration And Vegetable Shops, Necessary Materials Will Be Available Even During The Lockdown Period

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कलेक्टर ने की अपील

  • जिला प्रशासन ने मीडिया और सोशल मीडिया पर की रतलाम जिले की जनता से अपील
  • खाद्य सामग्री, दूध, सब्जी जैसी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति लॉकडाउन के दौरान की जाएगी सुनिश्चित

रतलाम जिले में आगामी 9 दिनों तक लागू किए जाने वाले संपूर्ण लॉकडाउन के पहले रतलाम शहर के बाजारों और फल सब्जी की दुकानों पर उमड़ी लोगों की भीड़ से जिला प्रशासन के अधिकारी घरों में लौटने और दुकानों पर भीड़ नहीं लगाने की अपील कर रहे हैं। कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड ने जिले की जनता से अपील की है कि वह अनावश्यक फल सब्जी और खाद्य सामग्री का संग्रह नहीं करें। लॉकडाउन के दौरान सभी प्रकार की आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। जिसमें राशन की सामग्री के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था दी गई है। वही फल -सब्जी विक्रेता निर्धारित क्षेत्र में फेरी लगाकर शहर में फल और सब्जी बेच सकेंगे। गौरतलब है कि कल दोपहर जिला प्रशासन द्वारा रतलाम जिले में बेकाबू होते कोरोना की वजह से 9 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। जिसके बाद रतलाम शहर के बाजारों और सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। किराना फल और सब्जी की दुकानों पर बड़ी संख्या में लोग खरीददारी करने पहुंच रहे हैं। वही राशन की दुकानों पर भी लंबी लाइन देखी गई है। जिसके बाद जिला प्रशासन को लोगों से अपील करना पड़ी है कि राशन और फल सब्जी के लिए बाजार में भीड़ नहीं लगाए। कलेक्टर ने मीडिया के माध्यम से अपील जारी कर लोगों से संयम बरतने का अनुरोध किया है।

लॉकडाउन के दौरान खाद्य सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुओं के लिए यह रहेगी व्यवस्था

घर-घर जाकर दूध वितरण करने वाले दूध विक्रेता तथा दुग्ध संघ द्वारा पैकेट की आपूर्ति प्रातः 6:00 बजे से प्रातः 10:00 बजे एवं सायंकाल 5:00 बजे से सायं काल 8:00 बजे तक की जाएगी।

सब्जी एवं फल विक्रेता फेरी लगाकर निर्धारित क्षेत्र में फल सब्जी विक्रय कर सकेंगे। जिसकी अवधि सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगी।

किराना दुकानों से होम डिलीवरी सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक की जा सकेगी।

गैस एजेंसीयो द्वारा एलपीजी गैस सिलेंडर होम डिलीवरी किया जाएगा।

टिफिन सेंटर संचालकों को टिफिन वितरण सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक एवं शाम 5:00 बजे से 8:00 बजे तक की अनुमति रहेगी।

खबरें और भी हैं…



Source link