पृथ्वी शॉ ने चेन्नई के खिलाफ 72 रनों की विस्फोटक पारी खेली.
(Prithvi Shaw/Instagram)
IPL 2021: ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर मिली असफलता को पीछे छोड़ते हुए पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी और आईपीएल के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया है.
शॉ ने चेन्नई के खिलाफ शनिवार को महज 38 गेंदों में 72 रन बनाए. शॉ ने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 190 के करीब रहा. इस बल्लेबाज ने सिर्फ 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. मैच के बाद शॉ ने कहा, ;जीत के बाद अच्छा लग रहा है. सभी ने योगदान दिया और यह एक अच्छी शुरुआत थी. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए विकेट अच्छा था. बॉल अच्छी तरह बैट पर आ रहा था. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद ड्रॉप होने के बाद मैं प्रवीण (आमरे) सर के पास गया, अपने बैटिंग पर चर्चा की और फिर घरेलू मैच खेले, जिसका मुझे फायदा हुआ. मुझे बहुत खुशी है कि मैं वापसी कर सका.” बता दें कि शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी में 165.40 की औसत से 827 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 138.29 का रहा.
पृथ्वी शॉ ने कहा, ‘विजय हजारे टूर्नामेंट में जाने से पहले मेरे पास एक अच्छी योजना थी, इसलिए यह काफी अच्छा रहा मैं भारतीय टीम से हटाए जाने के कारण के बारे में नहीं सोचना चाहता था क्योंकि यह मेरे लिए निराशाजनक क्षण था. लेकिन मुझे आगे बढ़ना होगा और अगर मेरी बल्लेबाजी या तकनीक में कुछ गड़बड़ है, तो मुझे सुधार करना होगा और मैं अपनी कमियों पर काम कर रहा हूं.’
यह भी पढ़ें:पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी देख वॉन बोले-भारत में इतना टैलेंट कि दो टीमें बनाकर भी दुनिया पर राज कर सकता है
IPL 2021: पंत के रूप में भारतीय क्रिकेट को मिला नया ‘कैप्टन कूल’, हर मौके पर इस खिलाड़ी ने मारा चौका
पिछले साल आईपीएल में भी पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. शुरुआती मैचों में फ्लॉप होने के चलते उन्हें टूर्नामेंट के बाकी मैचों पर बेंच पर बैठना पड़ा. हालांकि पहले मैच में शॉ के धमाकेदार प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा है कि यह खिलाड़ी आईपीएल 2021 में अपनी छाप छोड़ने को बेकरार है.