पिछले दो सीजन की बात की जाए तो केकेआर की टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी है. टीम की ओर से टॉप ऑर्डर में नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल ने अच्छा खेल दिखाया. हालांकि मिडिल ऑर्डर पहले मैच में कुछ खास नहीं कर सका था. आंद्रे रसेल और कप्तान ऑयन मॉर्गन फेल रहे. लेकिन अंत में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 9 गेंद पर 22 रन बनाकर टीम को 187 रन तक पहुंचाया था. शाकिब के आने से मध्यक्रम मजबूत हुआ है. गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा, रसेल, शाकिब और पैट कमिंस ने अच्छा प्रदर्शन किया.
वहीं मुंबई की बात की जाए तो पहले मैच में आरसीबी के हर्षल पटेल और एबी डिविलियर्स के शानदार प्रदर्शन के कारण टीम को हार मिली थी. मुंबई के लिए अपने पहले मैच में क्रिस लिन ने सर्वाधिक रन बनाए. हालांकि उनके कारण रोहित शर्मा रन आउट हुए थे. विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक इस मैच में वसापसी कर सकते हैं. ऐसे में लिन काे बाहर बैठना पड़ सकता है. सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या और कायरन पोलार्ड से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. गेंदबाजी की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट पर एक बार फिर से दारोमदार होगा.
पिछले 5 सीजन में 11 मुकाबले हुए, मुंबई को 10 मैच में जीत मिलीआईपीएल के रिकॉर्ड की बात करें तो मुंबई इंडियंस का पलड़ा हमेशा केकेआर पर भारी रहा है. पिछले पांच सीजन के हुए 11 मुकाबलों की बात तो मुंबई ने 10 में जीत दर्ज की है. केकेआर की टीम सिर्फ 1 मैच ही जीत सकी. ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो टी20 लीग में दोनों टीमों के बीच 27 मुकाबले खेले गए हैं. मुंबई की टीम ने 21 मैच जीते हैं. दूसरी ओर केकेआर की सिर्फ 6 मैच जीतने में सफल हुई है.
केकेआर की टीम: ऑयन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नीतीश राणा, टिम सिफर्ट, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, हरभजन सिंह, करुण नायर, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर और पवन नेगी.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा ( कप्तान ), सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मोहसिन खान, हार्दिक पंड्या, जयंत यादव, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, अनुकूल रॉय, ईशान किशन, क्विंटन डि कॉक, आदित्य तारे, एडम मिल्ने, नाथन कुल्टर नाइल, पीयूष चावला, जेम्स नीशम, युधवीर चरक, मार्को जेनसेन, अर्जुन तेंदुलकर.