IPL 2021: केएल राहुल और हुड्डा ने 105 रन की साझेदारी की. (IPL Twitter)
केएल राहुल (KL Rahul) ने आईपीएल (IPL 2021) में अच्छी शुरुआत की. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की ओर खेलते हुए उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ 91 रन की पारी खेली.
केएल राहुल ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की ओर से खेलते हुए 50 गेंद पर 91 रन बनाए. 7 चौके और 5 छक्के लगाए. उन्होंने शिवम दुबे की गेंद पर छक्का लगाकर अर्धशतक 30 गेंद पर पूरा किया. राहुल ने सिर्फ रन ही नहीं बनाए, टीम के लिए बड़ी साझेदारी भी की. उन्होंने पहले विकेट के लिए मयंक अग्रवाल के साथ 22 रन जोड़े. फिर क्रिस गेल (40) के साथ दूसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़कर बड़ी नींव रख दी. उन्होंने चौथे विकेट के लिए दीपक हुड्डा (64) के साथ 105 रन जोड़े. इसी कारण पंजाब की टीम पहले खेलते हुए 221 रन का स्कोर बनाने में सफल रही.
10 गेंद पर मैच का रुख ही बदल दिया
पंजाब ने 10 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर मैच का रुख ही बदल दिया है. शुरुआत राहुल ने शिवम दुबे के पारी के 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्के से की. फिर दीपक हुड्डा ने इसी ओवर की चौथी और अंतिम गेंद पर छक्का लगाया. इसके बाद अगले ओवर में श्रेयस गोपाल की दूसरी, तीसरी और 5वीं गेंद पर बेहतरीन छक्के लगाए. यहां से राजस्थान की टीम पटरी से उतर गई.यह भी पढ़ें: IPL 2021: चेतन सकारिया के छोटे भाई ने तीन महीने पहले की थी आत्महत्या, आत्मविश्वास के दम पर की वापसी
राहुल ने टी20 लीग में 2700 रन पूरे किए
केएल राहुल ने पिछले सीजन में 1 शतक और 5 अर्धशतक के साथ 670 रन बनाए थे. वे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. कोई दूसरा बल्लेबाज 650 रन के स्कोर तक नहीं पहुंच सका था. आईपीएल के राहुल के ओवरऑल रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने 82 मैच में 2 शतक और 22 अर्धशतक के सहारे 2738 रन बना लिए हैं. उनका औसत 46 का और स्ट्राइक रेट 137 का है. राहुल के पंजाब की ओर से भी 2000 रन पूरे हुए.