सरकार का प्रयास है कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में अफवाहें न फैल पाएं. लोग जागरुक होकर सहयोग करें,
Bhopal. सरकार ने साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया के सहारे यदि गलत खबर प्रसारित की गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी.
मंत्री सारंग ने कहा है कि किसी भी खबर को सोशल मीडिया पर डालने से पहले तथ्यों को परखना जरूरी है. यदि कोई भी व्यक्ति कोरोना महामारी को लेकर सोशल मीडिया पर गलत तरीके से कोई न्यूज़ को प्रसारित करेगा और पैनिक क्रियेट करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी.
फेक न्यूज पर एक्शन
प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी और रेमडेसिविर इंजेक्शन न मिलने से हो रही मौत को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट डाले जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि निजी अस्पतालों में एक ही दिन में कई लोगों की मौत हो गई है. कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की बात भी सोशल मीडिया पर प्रचारित की जा रही हैं. अब ऐसी फेक न्यूज़ फैलाने वालों के खिलाफ सरकार एक्शन के मूड में आ गई है. सरकार ने साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया के सहारे यदि गलत खबर प्रसारित की गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी. मंत्री विश्वास सारंग ने कहा भोपाल में कोरोना कर्फ्यू आम लोगों से चर्चा के बाद लिया गया फैसला है.
कांग्रेस ने की ठोस कदम उठाने की मांग
कोरोना कर्फ्यू पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कोरोना कर्फ्यू में दी गई छूट को लेकर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा शासन-प्रशासन के कोरोना कर्फ्यू से क्या कोरोना वायरस परास्त होगा, इसका जवाब भी सरकार को देना चाहिए. सरकार ने कई सेवाओं को कोरोना कर्फ्यू में अनलॉक किया है ऐसे में क्या गारंटी है कि इससे कोरोना फैलना बंद हो जाएगा. कांग्रेस पार्टी ने सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की है.