- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Bhuvneshwar Kumar; After Rishabh Pant And Ashwin Bhuvneshwar Kumar Becomes ICC Player Of The Month.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
दुबई2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भुवनेश्वर कुमार इंग्लैंड के ख�
भारत के फास्ट बॉलर भुवनेश्वर कुमारी मार्च के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए हैं। लगातार तीसरे महीने किसी भारतीय क्रिकेटर ने यह अवॉर्ड जीता है। जनवरी में ऋषभ पंत और फरवरी में अश्विन प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए थे। भुवनेश्वर ने अवॉर्ड के लिए होड़ में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान और जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स शामिल को पीछे छोड़ा है।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 में रहा था बेहतर प्रदर्शन
पिछले महीने भुवनेश्वर ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज में बेहतर प्रदर्शन किया था। उन्होंने तीन वनडे मैच की सीरीज में 4.65 के इकॉनॉमी रेट से छह विकेट लिए थे। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में 6.38 के शानदार इकॉनॉमी रेट की बदौलत चार विकेट हासिल किए थे। वहीं दोनों सीरीज में वह सवश्रेष्ठ गेंदबाज रहे थे।
लंबे अंतराल के बाद वापसी कर देश के लिए विकेट लेने से भुवनेश्वर खुश हैं
भुवनेश्वर ने कहा, “मैं सम्मान मिलने से मैं खुश हूं। चोट की वजह से मैं काफी समय क्रिकेट से दूर रहा। उस दौरान मैंने अपनी फिटनेस और स्किल पर काम किया। मैं वापसी के बाद अपने देश के लिए विकेट लेने से खुश हूं। मैं परिवार और दोस्तों को हमेशा साथ देने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।”
ICC वोटिंग एकेडमी के रिप्रजेंटेटिव और भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, “भुवी इंजरी की वजह से करीब डेढ़ साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे और वापसी करने के बाद इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उन्होंने पावर प्ले में विकेट लिए। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारत को टी 20 और वनडे सीरीज जीतने में महत्वूपर्ण योगदान दिया।’
वुमंस कैटेगरी में साउथ अफ्रीका की बैट्समैन लिजेल ली रहीं प्लेयर ऑफ द मंथ
वुमंस कैटेगरी में साउथ अफ्रीका की बैट्समैन लिजेल ली ने मार्च महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीता है। उन्होंने भारतीय दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज में एक सेंचुरी सहित दो हाफ सेंचुरी लगाईं और ICC की वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंची। उन्होंने प्लेयर ऑफ द मंथ के दौर में शामिल भारत की राजेश्वरी और पूनम राउत को पीछे छोड़ा।