युवक की संदिग्ध हालत में मौत: अहमदाबाद से लौटा युवक, घर से पत्नी की अंगूठी लेकर निकला, रात भर रहा गायब, गौरी सरोवर में उतराता हुआ शव मिला

युवक की संदिग्ध हालत में मौत: अहमदाबाद से लौटा युवक, घर से पत्नी की अंगूठी लेकर निकला, रात भर रहा गायब, गौरी सरोवर में उतराता हुआ शव मिला


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • Young Man Returned From Ahmedabad, Took Out Wife’s Ring From Home, Disappeared Overnight, Dead Body Found In Gauri Lake

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गौरी तालाब के किनारे शव की पड़ताल करती पुलिस।

  • मृतक सोमवार की शाम ही आया था वापस

भिंड शहर के गौरी सरोवर में एक युवक का शव मंगलवार की दोपहर में उतराता हुआ मिला। शव को जब राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस की तफ्तीश पर युवक की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस इस मामले की जांच आत्महत्या और हत्या दोनों ही नजर से कर रही है।

शहर के राज होली इलाके में रहने वाला धर्मेंद्र (28) पुत्र जगदीश, सोमवार की शाम चार बजे अहमदाबाद से लौटा था। शाम को पत्नी की अंगूठी उठाकर घर से निकला, इसके बाद गायब हो गया। धर्मेन्द्र, रात भर गायब रहा। परिजन, युवक की तलाश नाते-रिश्तेदारों के घर फोन पर करते रहे। इसके बाद दोपहर के समय गौरी सरोवर में एक युवक का शव मिलने की सूचना कोतवाली पुलिस को मिली। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक का शव गौरी सरोवर से बाहर निकला।

जेब में आधार कार्ड से हुई पहचान

मृतक का शव तालाब से बाहर निकलने पर जेबों को देखा गया। मृतक की जेब में आधार कार्ड और कुछ नकदी निकले। पुलिस ने आधार कार्ड के आधार पर मृतक के परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने आकर शव की शिनाख्त की।

अहमदाबाद में कलर का काम करता था मृतक

स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक धर्मेन्द्र का परिवार भिंड में रहता है। उसके परिवार में पिता, पत्नी और दो बच्चे है। युवक अपने परिवार का भरण पोषण अहमदाबाद में कलर के काम से करता था। कोरोना की वजह से वो बीते रोज घर लौटा। इसके बाद वाे दोस्तों के साथ गायब हो गया। परिजनों का कहना है कि धर्मेन्द्र, गौरी सरोवर में कैसे गिरा। उनका आरोप है कि उसकी हत्या हुई है।

खबरें और भी हैं…



Source link