MP में बोर्ड परीक्षाए एक माह टली: कोरोना संक्रमण के चलते 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाए अब जून में होगी, विस्तृत संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जल्द होगा जारी

MP में बोर्ड परीक्षाए एक माह टली: कोरोना संक्रमण के चलते 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाए अब जून में होगी, विस्तृत संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जल्द होगा जारी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Due To Corona Transition, 10th And 12th Board Exams Will Now Be Held In The Month Of June, Detailed Revised Examination Schedule Will Be Released Soon.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

एक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने बोर्ड की परीक्षाएं एक माह के लिए टाल दी।

  • माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किए आदेश, बोर्ड परीक्षाएं 30 अप्रैल और 1 मई से होना था शुरू

मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है। इसको देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को एक माह के लिए टाल दिया गया है। अब परीक्षाए जून माह में आयोजित की जाएगी। इसका विस्तृत संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा। यह परीक्षाएं 30 अप्रैल एवं 1 मई 2021 से प्रारंभ होना थी।

माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से बुधवार को बोर्ड परीक्षाओं को एक महीने के लिए टालने के संबंध में आदेश जारी किए गए। जिसमें प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के उद्देश्य से लोक स्वास्थ्य एवं लोकहित के लिए परीक्षा को टालने का निर्णय लेना बताया गया है। आदेश के अनुसार अब माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई स्कूल, हायर सेकंडरी, होयर सेकंडरी (व्यावसायिक), डिप्लोमा इन प्री स्कूल एजुकेशन, शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षाए अब जून माह में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षाएं जून माह के प्रथम सप्ताह में आरंभ की जाकर अंतिम सप्ताह तक संपन्न कराई जाएगी। इसके लिए विस्तृत संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी जल्द ही जारी किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…



Source link