दमोह बनेगा कोरोना का हॉट स्पॉट!: उप चुनाव में कोविड प्रोटोकॉल दरकिनार; भीड़ जुटाने में लगे रहे नेता, दिग्विजय सहित कांग्रेस-बीजेपी के 109 नेता संक्रमित

दमोह बनेगा कोरोना का हॉट स्पॉट!: उप चुनाव में कोविड प्रोटोकॉल दरकिनार; भीड़ जुटाने में लगे रहे नेता, दिग्विजय सहित कांग्रेस-बीजेपी के 109 नेता संक्रमित


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • ; Madhya Pradesh Coronavirus; Digvijay Singh Test Postive For COVID 19 After Damoh By Election Campaign

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई

दमोह में 15 अप्रैल को पहली बार 128 कोरोना संक्रतिम मिले हैं। अभी तक आंकड़ा 100 से कम रहा है। यानी उप चुनाव प्रचार थमने के बाद कोरोना की रफ्तार बढ़ना शुरु हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह दो दिन पहले ही दमोह में प्रचार करने पहुंचे थे। शुक्रवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि उनके संपर्क में आए लोग होम क्वारेंटाइन हो जाएं,क्योंकि मेरी रिपोर्ट पोजिटिव आई है। उप चुनाव में प्रचार करने वाले बीजेपी-कांग्रेस के 109 नेता संक्रमित हो चुके हैं।

दमोह में कमलनाथ का रोड शो

दमोह में कमलनाथ का रोड शो

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से लेकर बीजेपी कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं ने दमोह में डेरा डाला। पूरे चुनाव प्रचार के दौरान कोविड प्रोटोकॉल को दरकिनार भीड़ जुटाई गई। जबकि हालात बिगड़ते देख प्रदेश के अन्य कई जिलों में कोराना कर्फ्यू लगाया जा चुका था, बाबजूद इसके दमोह प्रशासन ने एक भी पाबंदी नहीं लगाई। इसके परिणाम अब सामने आना शुरु हो गए हैं। दमोह उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन, दमोह उपचुनाव में कांग्रेस के प्रभारी बृजेंद्र सिंह राठौर, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनु मिश्रा समेत कई कांग्रेसी नेता कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सिर्फ ऐसा नहीं है कि कांग्रेस के नेता ही कोरोना संक्रमित आए हो, दमोह चुनाव में दमखम लगाने वाले बीजेपी नेता भी इसकी चपेट में आ गए हैं। जतारा से विधायक और बीजेपी के प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक, निवाड़ी जिला अध्यक्ष अखिलेश अयाची, पूर्व विधायक के के श्रीवास्तव, टीकमगढ़ बीजेपी के महामंत्री अभिषेक खरे समेत कुल 109 नेताओं के संक्रमित होने की जानकारी मिली है। दमोह में कुल संक्रमितों की संख्या 3744 हो चुकी है। इसमें से 1 से चुनाव प्रचार थमने वाले दिन 15 अप्रैल तक 625 संक्रमित हुए। जबकि इस दौरान 2 लोगों की मौत हुई। लेकिन इस दौरान एक्टिव केस 2,988 बढ़े। यानी प्रशासन का ध्यान मरीजों की रिकवरी की तरफ नहीं था, बल्कि चुनाव पर फोकस था। सवाल यह है कि जब प्रदेश के अाधे शहरों में संक्रमण के चलते कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया तो फिर दमोह की जनता को संक्रमित होने के लिए आखिर क्यों छोड़ा गया?

दिग्विजय प्रचार बीच में छोड़ दिल्ली चले गए थे
दिग्विजय सिंह दमोह उपचुनाव में प्रचार करने के लिए गए थे,लेकिन कोरोना के संक्रमण को देखते हुए दिग्विजय सिंह ने अपने प्रचार को बीच में रोककर दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। दिग्विजय सिंह की अब कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने अब खुद को दिल्ली निवास पर होम आइसोलेशन कर लिया है।
शिवराज-कमलनाथ ने किए रोड शो
दमोह में आखिरी दौर के चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रोड शो किए। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से लेकर बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने जोर लगाया। लेकिन जब संक्रमण तेजी से फैलना शुरु हुआ तो शिवराज ने ऐन वक्त पर दमोह दौरा निरस्त कर दिया था। इससे पहले राज्य सभा संासद ज्योतिरादित्य सिंधिया का दमोह दौरा तय हुआ, लेकिन वे नहीं गए।

खबरें और भी हैं…





Source link