- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- People Came Out On The Streets To Buy Milk, Vegetables, Silence In The Afternoon, Caught Roaming Without Reason
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ग्वालियर में कोरोना कर्फ्यू में ढील के बाद सब्जी खरीदने उमड़ी भीड़।
- सड़कों पर पुलिस ने दिन भर की सख्त चेकिंग, लोगों को सिखाया सबक
ग्वालियर में सात दिन के लिए कोरोना कर्फ्यू लागू है। इसके बाद भी लोग सड़कों पर घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। कोरोना कर्फ्यू के दूसरे दिन सुबह वही माहौल रहा, जो पहले दिन देखने को मिला था। दूध, सब्जी व फल सहित जरूरत का सामान लेने के लिए बाजारों और सड़कों पर लोग निकले। पर दोपहर होते-होते जैसे ही पुलिस की सख्ती हुई। यही बाजार और सड़कों पर सन्नाटा पसर गया।
पुलिस शहर के प्रमुख चौराहों, बाजारों व अन्य प्वाइंट पर बैरिकेड्स लगाकर चेकिंग करती हुई नजर आई। कुछ जगह तो बिना कारण ही लोग बाइक पर ट्रिपल सीट घूमते नजर आए। थाटीपुर एरिया में बाइक सवार तीन युवकों को जब पकड़ा तो उनका जवाब था कि पान लेने निकले हैं। पुलिस जवानों ने कोरोना कर्फ्यू का नियम तोड़ने पर उनसे कान पकड़कर सॉरी कहलवाया फिर वापस लौटा दिया।

सड़कों पर बिना कारण निकलने वालों को सबक सिखाती पुलिस
दूध की पाउच रखकर बेच रहे थे किराना
हजीरा बाजार में कुछ जगह पुलिस को सूचना मिली थी कि किराना दुकान खुली हुई हैं। यहां किराना वालों ने दूध की थैली दुकान के आगे रखकर किराना का सामान बेचना शुरू कर दिया था। यहां बता दें कि दूध, सब्जी, फल के लिए सुबह 6 से 10 बजे तक कोरोना कर्फ्यू में छूट है। इसी का फायदा उठाकर किराना स्टोर्स वाले दुकान खोले थे। जैसे ही SDM व पुलिस अधिकारी बाजार में पहुंचे किराना स्टोर संचालक दुकानें बंद कर भाग गए। प्रशासन ने कुछ दुकानदारों पर चालान की कार्रवाई की है।
सड़क पर निकले SP, पुलिस अलर्ट
शुक्रवार सुबह पुलिस कप्तान अमित सांघी सड़कों पर आए तो आम दिनों की तरह चहल-पहल दिखी। पुलिस कप्तान ने तत्काल वायरलेस सेट पर ही सभी अफसरों को हड़का दिया। SP ग्वालियर के तेवर देखते ही थाना और बाहर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी भी सड़कों पर नजर आने लगे। कुछ ही देर में सड़कों पर निकलने वालों के चालान शुरू कर दिए। पुलिस के एक्शन में आते ही सड़कों पर निकले लोग गायब हो गए। सिर्फ वही लोग नजर आ रहे थे जिन्हें आवश्यक कार्यों के लिए छूट मिली हुई है।
दोपहर तक 200 चालान
सड़कों पर बिना कारण निकलने वालों से दिन भर पुलिस ने चालान कर जुर्माना वसूला है। दोपहर तक शहर के 25 स्थानों पर 200 चालान हो चुके थे। इसके साथ ही बाजारों में कोरोना कर्फ्यू का नियम तोड़कर दुकान खोलने वालों पर पुलिस ने FIR भी दर्ज कराई है।
गर्मी से बचाने पिलाई छाछ, खिलाए फल
कोरोना कर्फ्यू में ड्यूटी कर रहे पुलिस जवान और अफसरों को कोई परेशानी न हो साथ ही उनही सेहत अच्छी रहे इसके लिए पुलिस लाइन से रक्षित निरीक्षक रंजीत सिंह ने ट्रैफिक पुलिस व सड़कों पर तैनात अमले को ठंडी छाछ और फल बंटवाए। जिससे वह ज्यादा स्फूर्ति से काम कर सकें।

दाल बाजार में दुकाने न खुलें इसलिए पुलिस ने बैरिकेड्स लगा दिए।