विकेट लेने के बाद डांस करते ड्वेन ब्रावो (फोटो क्रेडिट: वीडियो स्क्रीनशॉट )
ड्वेन ब्रावो (dwayne bravo) ने 17वें ओवर में मुरुगन अश्विन के रूप में पंजाब किंग्स को झटका दिया. इसके बाद उन्होंने तमिल एक्टर विजय ( tamil actor vijay) की तरह डांस किया
दरअसल ब्रावो ने 17वें ओवर में मुरुगन अश्विन को अपनी गेंद पर फाफ डू प्लेसी के हाथों कैच आउट करवा दिया. ब्रावो का इस मैच में यह एकमात्र विकेट था. अश्विन को आउट करने के बाद उन्होंने मैदान पर डांस किया. ब्रावो ने साउथ इंडियन एक्टर थालापती विजय के गाने वाथी कमिंग का सिग्नेचर स्टेप किया.
Today IPL LIVE MATCH BRAVO DANCE VAATHI COMING pic.twitter.com/5bfWBmXVGr
— Baranibalaji (@baranibalaaji) April 16, 2021
उनके डांस को देखकर अंबाती रायडू अपनी हंसी नहीं रोक पाए. ब्रावो ने पंजाब के खिलाफ 2 ओवर में 10 रन देकर एक सफलता हासिल की. वहीं दीपक चाहर ने 13 रन देकर चार विकेट लिए. चाहर मैन ऑफ द मैच रहे. चेन्नई के लिए प्लेसी ने नाबाद 36 रन और मोइन अली ने 46 रन बनाए. इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम पॉइंट टेबल में 8वें से सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. जबकि पंजाब तीसरे से सातवें स्थान पर पहुंच गई है.यै भी पढ़ें :
IPL 2021: एमएस धोनी पर लगा भारी जुर्माना तो अब समय से पहले ही खत्म कर दिए 20 ओवर्स
धोनी वानखेड़े स्टेडियम में 200वां मैच खेलने उतरे थे. धोनी ने इन 200 मुकाबलों में से केवल एक को छोड़कर चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की है. वह 2012 में चैंपियंस लीग के मुकाबले में प्लेइंग-XI का हिस्सा थे, लेकिन तब उन्होंने टीम का नेतृत्व नहीं किया था.