Indore Modern Dental College Director Doctor Ramesh Badlani Bail News Updates | मॉर्डन डेंटल कॉलेज के डायेक्टर बदलानी से कोर्ट ने कहा-छात्रों के रुपए लौटाने के बाद ही जमानत याचिका पर किया जाएगा विचार

Indore Modern Dental College Director Doctor Ramesh Badlani Bail News Updates | मॉर्डन डेंटल कॉलेज के डायेक्टर बदलानी से कोर्ट ने कहा-छात्रों के रुपए लौटाने के बाद ही जमानत याचिका पर किया जाएगा विचार


इंदौर23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कॉलेज के डायरेक्टर पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर कॉलेज के छात्रों द्वारा अप्रैल 2018 में इंदौर के रीगल तिराहे पर प्रदर्शन भी किया था।- फाइल फोटो

  • बदलानी पर 92 छात्रों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है
  • आरोपी ने कहा कि वह 25 अगस्त तक 46 छात्रों को ढ़ाई-ढ़ाई लाख रुपए लौटा देगा

मॉर्डन डेंटल कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर रमेश बदलानी 92 छात्रों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में जेल में बंद है। जमानत के लिए उन्होंने मप्र हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में याचिका दायर की थी, जिस पर कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि छात्रों के पैसे लौटाने के बाद ही आरोपी की जमानत पर विचार किया जाएगा।

कोर्ट के कड़े रुख को देखते हुए आरोपी बदलानी ने आश्वासन दिया है कि वह 92 में से 46 छात्राें को 25 अगस्त से पहले ढाई-ढाई लाख रुपए लौटा देगा। बदलानी ने कहा कि जमानत मिलने के बाद शेष छात्रों की फीस भी लौटा दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले मॉर्डन डेंटल कॉलेज के एक अन्य आरोपी डायरेक्टर मनीष खटवानी 92 छात्रों को उनके हिस्से का ढाई-ढाई लाख रुपए लौटा चुके है। इसके बाद ही खटवानी को भी जमानत मिली थी।

प्रत्येक छात्र से ली थी 5-5 लाख रुपए फीस
कनाड़िया स्थित मॉर्डन डेंटल कॉलेज में 148 छात्रों का एडमिशन हुआ था। एडमिशन के समय कॉलेज प्रबंधन ने प्रत्येक छात्र से 5-5 लाख रुपए फीस ली थी और सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात की थी। लेकिन प्रवेश के बाद कॉलेज में पढ़ाई का कोई प्रबंध नहीं किया गया साथ ही कोई सुविधाएं भी वहां उपलब्ध नहीं थी। नियमों की अनदेखी के चलते मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमआईसी) ने कॉलेज की मान्यता निरस्त कर दी। छात्रों की शिकायत पर कनाड़िया पुलिस द्वारा कॉलेज के डायरेक्टर रमेश बदलानी और मनीष खटवानी के खिलाफ केस दर्ज किया गयाा था।

0



Source link