CM की बैठक में मंत्रियों ने बताई सच्चाई: मंत्री बिसाहूलाल साहू ने कहा- ऑक्सीजन की कमी से शहडोल अस्पताल में मरीजों की मौत आक्सीजन की कमी से हुई

CM की बैठक में मंत्रियों ने बताई सच्चाई: मंत्री बिसाहूलाल साहू ने कहा- ऑक्सीजन की कमी से शहडोल अस्पताल में मरीजों की मौत आक्सीजन की कमी से हुई


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Minister Bisahulal Sahu Said Due To Lack Of Oxygen, Patients Died In Shahdol Hospital Due To Lack Of Oxygen.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • सिसोदिया बोले- अशोकनगर में हालात बिगड़ गए थे, सिंधियाजी ने ऑक्सीजन का इंतजाम कराया

राज्य सरकार भले ही यह दावे करे की मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति हो रही है। लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कोरोना के मौजूदा हालातों को लेकर मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इस दौरान खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि शहडोल के सरकारी अस्तपाल में कोरोना मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई है।
मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि बैठक में शहडोल के सरकारी अस्पताल में हुई मौतों को लेकर जिले के प्रभारी एवं खाद्य मंत्री बिसाहूलाल साहू ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में कोरोना के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। ऐसे में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था होना जरुरी है। उन्होंने यह भी कहा कि यहां 16 मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से ही हुई है। जबकि शहडोल मेडिकल कॉलेज के डीन ने इससे साफ इंकार कर दिया था।
बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि अशोकनगर के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने वाला था। लेकिन समय रहते ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से अशोकनगर के जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों को एक बड़ी मुसीबत से छुटकारा मिल गया। सिंधिया ने खबर मिलते ही अधिकारियों और स्वास्थ्य मंत्री से बात कर ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था कराई।
इसी तरह जल संसाधन व इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी हो रही है। सतना-रीवा के प्रभारी मंत्री रामखिलेवान पटेल ने भी ऑक्सीजन की कमी होने की जानकारी दी।
भार्गव बोले- अस्पतालों में पारदर्शी व्यवस्था लागू हो
सरकार में वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव ने सागर और नरसिंहुपुर की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने सुझाव दिया कि अस्पतालों में पारदर्शी व्यवस्था लागू हो। ताकि मरीजों के परिजनों को सही स्थिति की जानकारी मिल सके। इसके लिए अस्पतालों में बड़ी स्क्रीन लगा दी जाए तो परिजनों को मरीजों के इलाज के बारे में पता रहे। उन्होंने यह भी कहा कि व्यवस्था का विकेंद्रीकरण करते हुए प्राथमिकत स्वास्थ्य केंद्रों को कोविड मरीजों के इलाज के लिए खोल देना चाहिए।
भूपेंद्र सिंह ने बताया- दमोह में इलाज की पर्याप्त व्यवस्थाएं
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि दमोह में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कोई कमी नहीं हैं। यदि संक्रमित अस्तपाल में भर्ती करने लायक है तो उसे बेड उपलब्ध हो रहा है।
सीएम ने दी सरकार के प्रयासों की जानकारी
बैठक में मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को जानकारी दी कि आज ऑक्सीजन उपलब्धता 390 मीट्रिक टन, वास्तविक खपत 374 मीट्रिक टन है। केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में 8 एयर कंसेंट्रेटर यूनिट्स लगाई जा रहीं। इसमें से 4 यूनिट्स ने कार्य प्रारंभ कर दिया। प्रदेश में अब तक 1 लाख से ज्यादा रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति हो चुकी है।

खबरें और भी हैं…



Source link