लॉकडाउन का उल्लंघन पर कार्रवाई: बेवजह घूमने पर 93 को भेजा जेल, 57 के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, वहीं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया जागरुकता का संदेश

लॉकडाउन का उल्लंघन पर कार्रवाई: बेवजह घूमने पर 93 को भेजा जेल, 57 के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, वहीं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया जागरुकता का संदेश


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • 93 Sent To Jail For Needlessly Wandering, Police Lodged FIR Against 57, While Giving Awareness Message Through Street Plays

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

लॉकडाउन में निकले लोगों से पूछताछ करती पुलिस।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच भी कुछ लोग लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने को तैयार नहीं। पुलिस ने सोमवार को बेवजह घूमने पर 93 लोगों को अस्थाई जेल भेजा। वहीं 57 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। इस दौरान 1687 लोगों का चालान बनाते हुए 1 लाख 70 हजार 400 रुपए समन शुल्क वसूला गया। जानकारी के अनुसार जिले में 22 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। उम्मीद है कि इसे 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 की गाईड लाइन का पुलिस सख्ती से पालन कराने में जुटी है। जिले में शहर और ग्रामीण क्षेत्र में 48 फिक्स प्वाइंट लगाए गए हैं। वहीं 36 थाना मोबाईल, 42 FRV मोबाईल, 36 चीता मोबाईलों के साथ 36 अतिरिक्त मोबाईलें लगाई गई हैं। वहीं प्रशासन ने जिले में 2276 हजार लोगों से 2.29 लाख रुपए जुर्माना वसूला।

यमराज व चित्रगुप्त बनकर लोगों को दे रहे कोरोना से बचाव का संदेश।

यमराज व चित्रगुप्त बनकर लोगों को दे रहे कोरोना से बचाव का संदेश।

उधर, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरुक
लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए शहर में सोमवार को ग्वारीघाट क्षेत्र अन्तर्गत बादशाह हलवाई मंदिर के पास और झण्डा चौक के पास नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ। नुक्कड़ नाटक में संजय पटेरिया कोरोना, कमलेश यादव यमराज, बबलू जायसवाल चित्रगुप्त की भूमिका में थे। इन कलाकारों का साथ गायक गोलू अहिरवार, विनय दास और ढोलक वादक अनिल चढ़ार ने दिया।

लॉकडाउन में बेवजह निकले थे, पहुंच गए अस्थाई जेल।

लॉकडाउन में बेवजह निकले थे, पहुंच गए अस्थाई जेल।

खबरें और भी हैं…



Source link