- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Private Company Employees Were Recruiting New Patients From Backstage, Case Filed Against Manager
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अस्पताल में कोरोना मरीज के लिए 60 हजार रुपए में एक बेड के सौदे का ऑडियो वायरल हुआ है (फाइल फोटो)।
कोरोना मरीजों के साथ लूट का अमानवीय सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। रेमडेसिविर की कालाबाजारी के कई मामले सामने आने के बाद सोमवार को सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में कोरोना मरीज के लिए 60 हजार रुपए में एक बेड के सौदे का ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें संबंधित कर्मचारी एयरपोर्ट रोड निवासी किसी डॉ. पीयूष के रिश्तेदार से बेड का सौदा करता सुनाई दे रहा है। कर्मचारी की तीन बार और उन्हीं लोगों से बात हुई और भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू करा दी गई।
ऑडियो वायरल होने पर कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने डीआईजी से इसकी जांच की मांग की। हंगामा मचा तो अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को जांच सौंप दी और देर शाम निजी कंपनी के फैसिलिटी मैनेजर गिरिजाशंकर यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। सूत्रों का कहना है कि यादव और उसके साथी किसी मरीज के डिस्चार्ज होते ही नए मरीजों को पीछे के रास्ते से भर्ती कराने लगे थे। इधर, सोशल मीडिया पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुमित शुक्ला को लेकर कई तरह के आरोप भी लगाए जाने लगे।
30 हजार में बेड बेचने को लेकर भी हुआ था हंगामा
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि 8 अप्रैल को ह्यूमन सिक्योरिटी कंपनी को हाउस कीपिंग, सुरक्षा का ठेका दिया था। कंपनी के 150 कर्मचारी का मैनेजर गिरिजाशंकर यादव है। कुछ दिन पहले जब एक मरीज को डिस्चार्ज किया तो उसने व परिजन ने हंगामा किया कि 30 हजार रुपए देकर बेड लिया था, इतनी जल्दी डिस्चार्ज क्यों कर रहे हो। जिम्मेदारों ने परिजन से नाम पूछे तो उन्होंने चार-पांच नाम बताए, जिसमें यादव भी शामिल था। उस दिन जैसे-तैसे मामला सुलझा।
वायरल ऑडियो: बेड दिला दूंगा, रिस्क आपकी
परिजन- हैलो, भैया, डॉ. पीयूष ने नंबर दिया था आपका।
कर्मचारी- आप कौन?
परिजन- मैं उनका लड़का हूं। वे बोल रहे थे कि आपसे सुपर स्पेशिएलिटी में बेड की बात कर लूं।
कर्मचारी- पेशेंट कहां पर है अभी?
परिजन- एयरपोर्ट रोड पर व्यंकटेश विहार कॉलोनी में।
कर्मचारी- भैया मैं करा तो देता हूं, पर रिस्क मेरी नहीं रहेगी, प्रशासन जाने, आप जानो। बेड दिला दूंगा।
परिजन- ऑक्सीजन तो मिल जाएगी न वहां पर?
कर्मचारी- ऑक्सीजन, इंजेक्शन सब चीज की व्यवस्था है।
परिजन- हां तो करवा दो, घर पर तो अच्छी केयर होती नहीं।
कर्मचारी- सही है भैया, 60 हजार खर्च हो जाएंगे आपके। देना पड़ेंगे एडमिशन के तुरंत बाद।
परिजन- वह ठीक है, पर थोड़ा खींच सकते हैं क्या भैया? मरीज की कंडिशन देखते हुए।
कर्मचारी- भैया, मैं भी बाहर जॉब करता हूं। वहां स्टाफ है, उनसे बातचीत है।
परिजन- हो तो जाएगा ना।
कर्मचारी- सारा इंतजाम हो जाएगा। 5 मिनट में बता देता हूं।
(भास्कर के पास ये ऑडियो सुरक्षित है, लेकिन हम इस ऑडियो टेप की पुष्टि नहीं करते)
(सीधी बात; सुमित शुक्ला, अधीक्षक सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल)
60 हजार में बेड के सौदे का ऑडियो सामने आया है?
डॉ. शुक्ला- हमें किसी ने शिकायत नहीं की है। फिर भी पुलिस को पत्र लिख केस दर्ज कराया है।
ऑडियो से लग रहा है कि वहां यह लगातार हो रहा है?
डॉ. शुक्ला- कोई भी फेब्रिकेटेड ऑडियो बना सकता है।
आप अपनी तरफ से कोई कार्रवाई कर रहें हैं?
डॉ. शुक्ला- कोई हमें कर्मचारी का नाम तो बताएं, हम जरूर कार्रवाई करेंग। पुलिस ने केस दर्ज भी कर लिया है।