SGSITS कॉलेज परिसर में लगी आग: कैंपस के कचरे में लगी आग, शाम 7 बजे अचानक उठी लपटें; एक घंटे में पाया काबू

SGSITS कॉलेज परिसर में लगी आग: कैंपस के कचरे में लगी आग, शाम 7 बजे अचानक उठी लपटें; एक घंटे में पाया काबू


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तुकोगंज थाना क्षेत्र में एसजीएसआईटीएस कॉलेज परिसर में सूखे कचरे और बांस के पेड़ों में मंगलवार शाम करीब 7 बजे भीषण लग गई। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूखा कचरा होने से आग तेजी से परिसर के कई इलाकों में जा पहुंची। आग की लपटों को देख तुरंत कॉलेज प्रबंधन ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद एक घंटे में दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार सूखे पेड़ के पत्तों में आग लगी थी। धीरे-धीरे आग परिसर के कई हिस्सों में पहुंच गई थी। हालांकि आग से जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।

खबरें और भी हैं…



Source link