- Hindi News
- Local
- Mp
- Unnecessary Wanderers Will Be Arrested, Vegetable, Milk And Grocery Will Be Exempted, Temporary Vegetable Market Will Be Closed, Public Transport Will Remain Closed
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शहर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने मंगलवार शाम बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया, जिस तरह से संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। ऐसे में कई ठोस निर्णय लेना जरूरी है। कलेक्टर का कहना था कि 30 अप्रैल तक शहर में सख्ती रहेगी। अनावश्यक घूमने वाले को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जाएगा। अस्थाई सब्जी मंडी को बंद करना जरूरी है। शहर में केवल 20 पेट्रोल पंप को ही चालू रहने की अनुमति रहेगी।
औद्योगिक क्षेत्र के संचालकों को भी हिदायत दी गई है। 30 अप्रैल तक मॉर्निंग वॉक को लेकर प्रतिबंध रहेगा। अमूमन देखा गया है कि मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोग झुंड बनाकर खड़े होते हैं। बिना मास्क के भी घूमते हैं। स्पोर्ट्स एक्टिविटी को प्रतिबंध है। लोकल परिवहन बंद करने के निर्देश हैं। सिंह ने साफ कर दिया है, यदि कल से बिना वजह सड़कों पर घूमते कोई मिला, तो पुलिस उस पर सख्ती से कार्रवाई करेगी।
- अनावश्यक घूमने वाले व विरोध करने वालों को करेंगे गिरफ्तार
- सब्जी, दूध और किराना को रहेगी छूट
- अस्थाई सब्जी मंडी कराएंगे बंद
- सिर्फ 20 पेट्रोल पंप ही रहेंगे चालू
- उद्योग गतिविधि रहेगी चालू
- निर्माण कार्य होंगे बंद
- ऑटो और टैक्सी को सिर्फ मरीज के परिवहन के लिए छूट रहेगी
- लोक परिवहन रहेंगे बंद
- मॉर्निंग वॉक पर भी रहेगा प्रतिबंध
- स्पोर्ट्स एक्टिविटी भी रहेगी प्रतिबंधित
- ग्रामीण क्षेत्र में भी होगी सख्ती