IPL 2020: These 3 Indian Spinners in fray to hold no.1 bowler position | IPL 2020: मलिंगा की नंबर-1 गद्दी छीनना चाहेंगे ये 3 भारतीय स्पिनर

IPL 2020: These 3 Indian Spinners in fray to hold no.1 bowler position | IPL 2020: मलिंगा की नंबर-1 गद्दी छीनना चाहेंगे ये 3 भारतीय स्पिनर


नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के साये में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) का आयोजन आगामी 18 सितंबर से 10 नवंबर तक होने पर मुहर लग गई है. इसके साथ ही उन कयासों का दौर भी चालू हो गया है कि अपने इतिहास में महज दूसरी बार भारतीय पिचों को छोड़कर विदेशी धरती पर होने जा रही आईपीएल में किन खिलाड़ियों को सफलता मिलेगी. यदि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की पिचों पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की तरफ से विभिन्न टीमों के खिलाफ खेले गए इंटरनेशनल मैचों का मिजाज देखा जाए तो आसानी से अंदाजा हो जाएगा कि इस IPL में भी बल्लेबाजों का ही पलड़ा भारी रहेगा, लेकिन स्पिनरों की अहमियत भी कम नहीं रहेगी.

ऐसे में तीन भारतीय स्पिनरों हरभजन सिंह, अमित मिश्रा और पीयूष चावला के पास इस बात का भरपूर मौका होगा कि वे मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पछाड़कर सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड पर अपना नाम लिखवा लें. इस रिकॉर्ड पर पूरी नजर डालने के लिए आपको डालनी होगी आईपीएल में सफल रहे गेंदबाजों की सूची पर.

170 विकेट लेकर मलिंगा हैं नंबर-1 पर
आईपीएल में सबसे सफल गेंदबाजों की सूची में लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) नंबर-1 पर हैं, जिनके खाते में 170 विकेट दर्ज हैं. मुंबई इंडियंस के सबसे ज्यादा चार बार खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले मलिंगा ने महज 122 मैच में ही इतने विकेट बटोर लिए हैं. हालांकि पिछले 2-3 साल में मलिंगा की गेंदबाजी की धार कमजोर पड़ी है, लेकिन 19.80 का औसत और 7.14 का बेहतरीन इकोनॉमी रेट रखने वाले मलिंगा अब भी विकेट चटकाने वाले कंजूस गेंदबाज की भूमिका में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का प्रमुख हथियार साबित हो रहे हैं. ऐसे में उनका जलवा यूएई की पिचों पर देखने का आनंद अलग ही साबित होगा.

157 विकेट वाले अमित मिश्रा हैं मलिंगा के करीब
मलिंगा के बाद दूसरे नंबर पर भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा हैं, जो दिल्ली कैपिटल के लिए खेलने उतरेंगे. अभी तक 147 मैच में 157 विकेट चटका चुके मिश्रा ही मलिंगा को पीछे छोड़ने के सबसे करीबी दावेदार हैं. IPL इतिहास में सबसे ज्यादा 3 हैट्रिक लगाने वाले इकलौते गेंदबाज अमित ने 24.19 के औसत और 7.35 के इकोनॉमी रेट से विकेट चटकाए हैं. खासतौर पर टॉप स्पिन को हथियार की तरह आजमाने वाले अमित मिश्रा का सामना करना यूएई की पिचों पर आसान नहीं होगा.

150 विकेट ले चुके हैं टर्बनेटर हरभजन
दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को भले ही भारतीय चयनकर्ताओं ने पिछले कुछ साल में रविचंद्रन अश्विन की मौजूदगी के चलते टीम इंडिया में जगह नहीं दी हो, लेकिन टर्बनेटर और भज्जी जैसे नामों से मशहूर हरभजन का आईपीएल में पिछले कुछ साल का प्रदर्शन बेहद गजब रहा है. अब तक 160 मैचों में 150 विकेट चटका चुके हरभजन खासतौर पर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बेहद प्रभावी साबित हुए हैं. भज्जी का औसत जरूरत 26.44 का रहा है, लेकिन 7.05 के इकोनॉमी के साथ वे अपने साथी गेंदबाजों से ज्यादा किफायती दिखाई देते हैं. उन्हें भी गेंदबाजी में नंबर-1 की पायदान की होड़ से बाहर नहीं माना जा सकता.

150 विकेट ही हैं पीयूष चावला की भी झोली में
एक और भारतीय लेग स्पिनर पीयूष चावला भी हरभजन सिंह के बराबर 150 विकेट लेकर मलिंगा को पछाड़ने की होड़ में शामिल हैं. पीयूष को टीम इंडिया के लिए बहुत ज्यादा सफलताएं नहीं मिलीं, लेकिन आईपीएल में वे मारक हथियार साबित हुए हैं. 150 विकेट के लिए 157 मैच खेलने वाले पीयूष भी चेन्नई सुपरकिंग्स का ही हिस्सा हैं. इसके चलते उन्हें टीम में जगह बनाने के लिए हरभजन सिंह और एक अन्य लेग स्पिनर कर्ण शर्मा के साथ संघर्ष करना पड़ेगा, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के अंदाज को देखते हुए माना जा सकता है कि पिछले सालों की तरह हरभजन और पीयूष, दोनों ही आखिरी इलेवन का हिस्सा रहेंगे. पीयूष ने अपने 150 विकेट के लिए 27.14 के औसत से रन दिए हैं, जबकि उनका इकोनॉमी रेट 7.82 का रहा है.





Source link