IPL 2021 Live: CSK और KKR के बीच अगला मुकाबला, कुछ देर में होगा टॉस

IPL 2021 Live: CSK और KKR के बीच अगला मुकाबला, कुछ देर में होगा टॉस


नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 15वें मैच में तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना होना है. इस मैच में ये देखना खास होगा कि सीएसके अपना जीत का अभियान जारी रखती है या केकेआर उन्हें हराकर अपनी हार का सिलसिला तोड़ती है. 

हेड टू हेड में सीएसके का पलड़ा भारी

इन दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो सीएसके अब तक केकेआर पर भारी रहा है. इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल में 23 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 14 सीएसके ने जीते हैं और 9 केकेआर ने. पिछले चार मैचों में से सीएसके ने केकेआर को 3 मैचों में मात दी है.

दोनों टीमों की संभावित 11

सीएसके: महेंद्र सिंह धोनी (कप्‍तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्‍लेसिस, सुरेश रैना, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर. 

सीएसके की पूरी टीम:

फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एन जगदीसन, रॉबिन उथप्पा, एम एस धोनी, रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, आर साई किशोर, मिशेल सेंटनर, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिदी, केएम आसिफ, मोइन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, के भगत वर्मा, सी हरि निशांत और जेसन बेहरेनडोर्फ.

केकेआर: इयोन मॉर्गन (कप्तान), नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल और पैट कमिंस.  

केकेआर की पूरी टीम: शुभमन गिल, नितीश राणा, टिम साइफर्ट, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, दिनेश कार्तिक, इयोन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्यूसन, कमलेश नगरकोटी, शिवम मावी, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर और पवन नेगी.





Source link