IPL 2021 के 15वें मुकाबले में कोलकाता और हैदराबाद की भिड़ंत होगी.
CSK vs KKR Playing 11: चेन्नई और कोलकाता के बीच अबतक 22 मैच आईपीएल में खेले गए हैं. इनमें से चेन्नई ने 14 बार और कोलकाता ने सिर्फ 8 बार जीत हासिल की है.
तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के तीन शुरुआती मैच में से 2 में जीत हासिल की है. दूसरी ओर केकेआर की टीम का वानखेड़े में यह सीजन का पहला मैच होगा. वह लगातार दो हार झेलने के बाद यहां पहुंची है. केकेआर ने हैदराबाद के खिलाफ जीत से शुरुआत की थी, लेकिन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उसे हार मिली.
केकेआर और चेन्नई के बीच आईपीए में अब तक 22 मुकाबले हुए हैं जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की टीम सीएसके की पलड़ा भारी रहा है. चेन्नई ने 14 मैचों में जीत हासिल की है जबकि कोलकाता सिर्फ आठ मैच जीतने में सफल रहा है. मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम कोलकाता के लिए बहुत अनलकी रहा है. कोलकाता को इस मैदान पर 9 मैचों में आठ बार हार मिली है जबकि टीम को एक मात्र जीत आईपीएल 2012 में मिली थी.
टीमें इस प्रकार हैं:कोलकाता नाइट राइडर्स: नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, ऑयन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, कमलेश नागरकोटी, वरुण चक्रवर्ती.
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, फॉफ डु प्लेसी, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सैम करेन, लुंगी एनगिडी, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर.