रेमडेसिविर इंजेक्शन ब्लैक में बेचने वालों पर NSA: सीएम के निर्देश के बाद MP में पहली कार्रवाई जबलपुर में हुई, अब इंजेक्शन लगवाने वाले मरीजों का मोबाइल नंबर देने पर ही होगा आवंटन

रेमडेसिविर इंजेक्शन ब्लैक में बेचने वालों पर NSA: सीएम के निर्देश के बाद MP में पहली कार्रवाई जबलपुर में हुई, अब इंजेक्शन लगवाने वाले मरीजों का मोबाइल नंबर देने पर ही होगा आवंटन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • After The Instructions Of The CM, The First Action In MP Took Place In Jabalpur, Now Allotment Will Be Done Only After Giving The Mobile Number Of The Injected Patients.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

न्यू मुनीष के दो कर्मियों पर एनएसए की कार्रवाई।

  • ओमती पुलिस ने ड्रग विभाग के प्रतिवेदन पर दो आरोपियों को किया था गिरफ्तार, दो आरोपी अब भी फरार

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए गिरफ्तार दो आरोपियों के खिलाफ गुरुवार को एसपी के प्रतिवेदन पर जिला दंडाधिकारी ने एनएसए की कार्रवाई की। दोनों आरोपियों को छह महीने तक सेंट्रल जेल में निरूद्ध करने का आदेश जारी हुआ है। शुक्रवार को ओमती पुलिस सेंट्रल जेल में बंद दोनों आरोपियाें को नोटिस तामील कराएगी। एमपी में इस तरह की यह पहली कार्रवाई है। गुरुवार 22 अप्रैल को ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दवाओं की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन के निर्देश दिए थे।

जानकारी के अनुसार ओमती थाने में 12अप्रैल को ड्रग इंस्पेक्टर फूड एण्ड एडमिनिस्ट्रेशन रामलखन पटेल ने एफआईआर दर्ज कराई थी। एसडीएम आशीष पांडे की अगुवाई में एक टीम ने 11 अप्रैल को मढ़ाताल स्थित न्यू मुनीष मेडिकोज में दबिश दी थी। टीम ने दुकान में कार्यरत पुष्पक नगर निवासी सुदामा और कटियाघाट गौर निवासी नितिन को पकड़ा था।

18 हजार रुपए में हुआ था इंजेक्शन का सौदा
आरोपियाें ने कार्तिक अग्निहोत्री से 18 हजार रुपए में उक्त सौदा किया था। इस मामले में ओमती पुलि ने 269, 270 भादवि, 53, 57 आपदा प्रबंधन अधिनियम, 3 महामारी अधिनियम, तथा 3 ई.सी. एक्ट और 5/11 ड्रग कंटोल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया था। 13 अप्रैल को दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया था। इस मामले में दुकानदार कामेश राजानी व कांचघर निवासी गौरव शर्मा की गिरफ्तारी शेष है।
एसपी ने एनएसए का तैयार कराया था प्रतिवेदन
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ ओमती पुलिस को एनएसए का प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश दिया था। उक्त प्रतिवेदन एसपी की ओर से जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा के समक्ष पेश किया गया। इसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ जिला दंडाधिकारी ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए एनएसए में निरूद्ध करने का आदेश जारी किया गया।
अब कालाबाजारी रोकने देना होगा मोबाइल नंबर
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी रोकने के लिए कलेक्टर ने अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए मोबाइल नंबर देना अनिवार्य कर दिया है। शुक्रवार से इंजेक्शन का आवंटन होगा। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन को डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन सहित पेशेंट का मोबाइल नम्बर भी सूची में डिस्ट्रीब्यूटर को सौंपना होगा। एसडीएम आशीष पांडे के मुताबिक शहर के सभी निजी अस्पतालों को भर्ती मरीजों की जरूरत के अनुसार रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। यदि निजी अस्पताल ने निर्धारित प्रारूप में मरीजों का ब्यौरा नहीं दिया तो आवंटन नहीं मिलेगा।

खबरें और भी हैं…



Source link