- Hindi News
- Local
- Mp
- Patients Admitted To Hamidia Hospital Will Be Able To Interact With Family Members Through Video Call, Decision Taken In View Of Corona Crisis
भोपाल22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हमीदिया अस्पताल भोपाल का सबसे बड़ा अस्पताल है, यहां पर 200 बेड का कोविड वार्ड बनाया गया है।
- राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल हमीदिया में कोरोना मरीजों और उनके परिजनों को मिलेगी सुविधा
हमीदिया अस्पताल में भर्ती कोविड-19 संक्रमित मरीजों के उपचार के दौरान अब उनके परिजनों से वीडियो कॉल से बातचीत कराई जाएगी। जिससे कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के परिजनों को उनके उपचार और दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं से आश्वस्त कराया जा सकें।
हमीदिया अस्पताल में हेल्प डेस्क और हेल्पलाइन नंबर स्थापित कर कोविड-19 भर्ती मरीजों से बातचीत के लिए जल्दी ही आदेश जारी किया जाएगा। संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने हमीदिया अस्पताल की कोविड-19 समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए। बैठक में गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. अरुणा कुमार, संयुक्त आयुक्त अनिल द्विवेदी, सहित समाजसेवी संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे।
संभागायुक्त ने कहा कि हमीदिया अस्पताल में कोविड-19 भर्ती मरीजों का रिकार्ड व्यवस्थित रखा जाए। भर्ती के दौरान मरीज की जानकारी और फोन नंबर दर्ज किया जाए, जिससे संबंधित मरीजों के परिजनों से संपर्क कर वीडियो कॉल के जरिए मरीज की जानकारी, बातचीत और सामान्य स्वास्थ्य संबंधी चर्चा से उन्हें अवगत कराया जा सके। इस व्यवस्था के लिए एक लाइजनिंग ऑफिसर भी नियुक्त किया जाए जो यह व्यवस्थाएं संचालित कर सके।
हमीदिया में 200 बेड का उच्च स्तरीय सेंटर स्थापित किया
हमीदिया अस्पताल में 200 बेड का उच्च स्तरीय सेंटर स्थापित किया गया है। जिसमें 40 बेड आईसीयू की तर्ज पर तथा शेष 160 ऑक्सीजन सैचुरेशन सहित अन्य पैरामीटर अनुसार अनुकूल परिस्थितियों के मुताबिक बनाये गये है। इसके अतिरिक्त मरीजों को उनकी कैटेगरी के अनुसार स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें मरीजों को उपचार, इलाज करा रहे स्वास्थ्य सुविधाएं और बुनियादी चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है।
0