- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore Bhopal (MP) Coronavirus Cases Unlock 3.0 Latest Update | Madhya Pradesh Corona Cases District Wise Today; Indore Bhopal Ujjain Jabalpur Sagar Gwalior Dewas Mandsaur
भोपाल16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रदेश में गुरुवार को कुल 838 मरीज ठीक होकर घर लोटे। राजधानी के कोविड-19 सेंटर से ठीक होकर घर जाने वाले हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए ।
- बीते 24 घंटे में 17 संक्रमितों की मौतों के बाद प्रदेश में संक्रमण से मौत का कुल आंकड़ा 946 पर पहुंचा
- प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 26902 पहुंची,अब तक 8 लाख 46 हजार 484 लोगों की हो चुकी है जांच
मध्य प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 36 हजार 714 तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में 830 नए केस सामने आए, तो 838 लोग ठीक होकर घर पहुंचे। इधर, 17 लोगों की कोरोना के कारण जान चली गई। अब तक प्रदेश में संक्रमण से 946 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या के मामले में मध्यप्रदेश देश में 16वें नंबर पर है। इधर, राजधानी भोपाल में शुक्रवार को एक बार फिर 150 नए केस मिले हैं।

प्रदेश में अब सिर्फ रविवार को ही संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। यह फोटो भोपाल के टीटी नगर स्थित न्यू-मार्केट की है।
मप्र में सिर्फ रविवार को संपूर्ण बंद
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब लॉकडाउन केवल सप्ताह में एक दिन रविवार को रहेगा तथा कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। जिलों की विशेष परिस्थितियां होने पर राज्य से अनुमति लेकर ही लॉकडाउन के संबंध में कोई कार्रवाई की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 8716 है। शुरू में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या कम हो रही थी। लेकिन, पिछले कुछ दिनों से तेजी से बढ़ी है। अब नए पॉजीटिव मरीजों की तुलना में ठीक होकर घर जा रहे मरीजों की संख्या अधिक है। प्रदेश में रिकवरी रेट 73.6% हो गई है।
जल्द जारी होगी होम आइसोलेशन की गाइडलाइन
बिना लक्षण वाले मरीजों को ‘होम आइसोलेशन’ तथा संदिग्ध मरीजों को ‘होम क्वारैंटाइन’ किए जाने के लिए विस्तृत गाइड लाइन स्वास्थ्य विभाग जल्द ही जारी करेगा। इससे स्वेच्छा से ‘होम आइसोलेशन’ या ‘होम क्वारैंटाइन’ होने वालों की मदद की जा सकेगी। अभी प्रदेश की कोरोना मृत्युदर 4.32% है। कोरोना की मृत्युदर किस प्रकार कम की जाए, इसके लिए विशेषज्ञों से भी राय ली जाएगी। प्रदेश के चार जिलों इंदौर, भोपाल, ग्वालियर एवं जबलपुर में कोरोना के सर्वाधिक मरीज हैं।
कोरोना अपडेट्स:
जहां 10 से अधिक कोरोना मरीज मिले: भोपाल में 150, इंदौर 157, ग्वालियर 89, जबलपुर में 77, उज्जैन में 13, खरगौन में 28, बड़वानी में 27, भिंड में 17, धार में 19, रीवा में 14, रायसेन में 11, होशंगाबाद में 19, दमोह में 22, सतना में 10, कटनी में 13, झाबुआ में 18 और सिंगरौली में 14 बीते चौबीस घंटे में नए केस मिले।
खरगौन में 100 साल की वृद्धा ने कोरोना को हराया: यहां वृद्ध महिला रुकमणि देवी पति खुशाल चौहान ने कैंसर से पीड़ित होने के बाद वे कोरोना को परास्त कर दिया। समय पर इलाज करवाने के कारण यह संभव हो सका है। बड़वाह की सुराणा नगर वासी रुकमणि देवी 21 जुलाई को कोरोना पॉजीटिव आई थीं। वे कैंसर से भी पीड़ित थीं। रुकमणि को ‘होम आइसोलेशन’ किया गया तथा डॉक्टर्स की निगरानी में इलाज हुआ। इस दौरान उन्होंने योग, प्राणायाम भी निरंतर जारी रखा।
छतरपुर में 2 माह के बच्चे ने कोरोना से जंग जीती: छतरपुर जिले के खजुराहो में रहने वाला एक दंपति जो दिल्ली में काम करता था। उसके यहां 13 जून को एक शिशु का जन्म हुआ। उस वक्त मां कोरोना से संक्रमित थी। बच्चे को जन्म देने के कुछ समय बाद वह दंपति अपने गांव लौट आए। एक महीने के बाद जब बच्चा बीमार हुआ, तो उसका कोविड टेस्ट करवाया गया। शिशु की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे खजुराहो कोविड केयर सेंटर में रखा गया। इलाज के दौरान भी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए शिशु को स्तनपान कराना जारी रखा गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के नियमानुसार भी नवजात को किसी भी अवस्था में मां का दूध देने की अनुशंसा की जाती है और इससे शिशु की रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ती है। इस दंपति ने भी स्तनपान के निर्देशों को माना, उसका पालन किया। इसका नतीजा यह हुआ कि शिशु कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो गया।
7 कोरोना स्कवॉयड संचालित: ग्वालियर जिले गत एक सप्ताह में पॉजिटिविटी रेट 10% है। जिले में मास्क न पहनने आदि पर अभी तक 22 लाख रुपए के चालान काटे गए हैं। मास्क न पहनने पर प्रत्येक व्यक्ति पर 100 रूपए का जुर्माना किया जा रहा है। उन्हें नि:शुल्क मास्क दिए जाते हैं। शहर को 7 क्षेत्रों में बांटकर 7 कोरोना स्कवाड चलाए जा रहे हैं।
जेलों में 137 कैदी अब तक संक्रमित: प्रदेश की जेलों में लगभग 137 कैदी संक्रमित पाए गए हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि जेलों में कैदियों के परिजनों से मुलाकात की वर्चुअल व्यवस्था की गई है। इसके अलावा उनकी टैस्टिंग व क्वारैंटाइन की भी समुचित व्यवस्था की जा रही है। सिंगरौली जेल में स्थान कम होने से अन्य स्थान की व्यवस्था भी की जा रही है।
0