नई दिल्ली. आईपीएल का 18वां मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata night riders) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. इंग्लैंड की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान ऑयन मॉर्गन (Eion Morgan) की अगुवाई वाली टीम केकेआर और कम अनुभवी संजू सैमसन के नेतृत्व में खेल रही रॉयल्स की टीम अभी तक इकाई के तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी हैं. दोनों टीमों की समस्या लगभग एक जैसी हैं. उनके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने और साझेदारियां निभाने में असफल रहे हैं. दोनों टीमों के पिछले मैचों में निचले मध्यक्रम ने स्थिति संभाली लेकिन यह जीत के लिये पर्याप्त नहीं था. राजस्थान और कोलकाता के बीच अब तक 22 मुकाबले खेले गए हैं. इनमे 12 बार बाजी कोलकाता के हाथ में लगी है जबकि 10 बार राजस्थान जीतने में सफल रही है.
केकेआर ने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था लेकिन इसके बाद उसे लगातार तीन मैच गंवाये हैं. केकेआर अंकतालिका में चार मैचों में एक जीत से छठे स्थान पर है और अब उसका सामना अंतिम स्थान पर काबिज रॉयल्स से है जिसने चार मैचों में तीन हार झेली हैं. राजस्थान रॉयल्स इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों 10 विकेट की करारी हार झेलने के बाद उतरेगा.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11: मनन वोहरा, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), डेविड मिलर, शिवम दुबे, रियान पराग, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया.
केकेआर की संभावित प्लेइंग 11: नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, ऑयन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा और कमलेगश नागरकोटी.
Source link