225 में से 220 अस्पताल फायर ऑडिट में फेल: कहीं उपकरण नहीं तो कहीं स्टाफ; अस्पतालों में आगजनी की घटनाओं के बाद निगम ने किया था ऑडिट

225 में से 220 अस्पताल फायर ऑडिट में फेल: कहीं उपकरण नहीं तो कहीं स्टाफ; अस्पतालों में आगजनी की घटनाओं के बाद निगम ने किया था ऑडिट


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Somewhere There Is No Equipment Or Some Other Staff; Corporation Conducted Audit After Arson Incidents In Hospitals

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हमीदिया अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में ही नहीं है फायर सिस्टम।

  • केवल प्लान पेश करके ले ली प्रोविजनल एनओसी, हर साल रिन्यू करा रहे

शहर के 225 अस्पतालों में से 220 में आग से बचाव के पुख्ता इंतजाम नहीं है। ज्यादातर में फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं लगा है और जहां लगा है वहां इसे ऑपरेट करने के लिए प्रशिक्षित स्टाफ नहीं है। ज्यादातर अस्पतालों ने फायर फाइटिंग सिस्टम का प्लान पेश करके एक साल के लिए प्रोविजनल फायर एनओसी ले ली और बाद में इक्विपमेंट आदि लगाने की बजाय इस एनओसी को रिन्यू करा रहे हैं।

हाल के दिनों में देश के विभिन्न शहरों में अस्पतालों में आगजनी की घटनाएं होने पर नगर निगम फायर ब्रिगेड ने शहर के सभी अस्पतालों में आग बुझाने के इंतजामों का निरीक्षण किया था। अस्पतालों को आग बुझाने के इंतजाम करने और नियमानुसार फायर एनओसी लेने के नोटिस दिए गए हैं। अपर आयुक्त केएस परिहार वे यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि जिन लोगों वे प्रोविजनल अनुमति नहीं ली है वे प्रोविजनल अनुमति लें।

हमीदिया अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में ही नहीं है फायर सिस्टम

  • हमीदिया की पुरानी बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं है
  • कमला नेहरू में लगा सिस्टम खराब पड़ा है
  • खुशीलाल आयुर्वेद विवि के परिसर में कोई व्यवस्था नहीं है
  • चिरायु अस्पताल (ओल्ड) में व्यवस्था पर्याप्त नहीं है
  • करोंद क्षेत्र के ज्यादातर अस्पतालों में कोई इंतजाम नहीं है
  • एम्स, भोपाल मेमोरियल, पीपुल्स, चिरायु (न्यू), जेके हास्पिटल में स्थितियां ठीक हैं।

ऐसे कर रहे हैं गड़बड़ी

फायर ब्रिगेड के अमले के अनुसार न केवल अस्पताल बल्कि अन्य संस्थानों में भी बिल्डिंग का उपयोग शुरू करने से पहले फायर की प्रोविजनल एनओसी के लिए आवेदन दिया। इसमें उन्हें बिल्डिंग की जरूरत को देखते हुए फायर सिस्टम का डिटेल प्लान नक्शे आदि के साथ सबमिट करना होता है। यह प्रोविजनल एनओसी एक साल के लिए होती है। इस अवधि में यह सारे सिस्टम लगा कर फिर आवेदन करना होता है। इसके बाद तीन साल की अस्थायी अनुमति मिलती है।

नोटिस के साथ अस्पतालों को नियमों की जानकारी भी दी है हमने
^हमने अस्पतालों को नोटिस के साथ नियमों की जानकारी भी दी है। अभी महामारी के दौर में और गर्मी के मौसम में अस्पतालों को अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। हमने अस्पतालों को कहा है कि वे एक निश्चित प्लान बनाकर मापदंडों के अनुसार फायर सिस्टम डेवलप करें। –केएस परिहार, अपर आयुक्त (फायर ब्रिगेड), नगर निगम

खबरें और भी हैं…



Source link