कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आनंद महिंद्रा ने दिया बेहतर आइडिया.
Anand Mahindra ने कहा कि जब तक कंपनियों को सीधे टीके की आपूर्ति उपलब्ध नहीं होती है. तब तक हम अस्पतालों को वित्तीय रूप से इस तरह के कैंप लगाने में मदद कर सकते हैं.
एक स्थानीय डॉक्टर के द्वारा दी गयी योजना में उन्होंने बताया की स्थानीय क्लब के साथ मिलके खुले में इस टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जा सकती है. ऐसा करने से कोरोना संक्रमण से भी बचा जा सकता है और टीकाकरण की गती में भी तेजी लायी जा सकती है.
A Doctor from a local Hospital told me of plans to work with local clubs to utilise their open spaces for creating vaccination camps. It allows efficient handling of larger numbers & prevents the vaccine drive from intruding on the hospital’s regular activities. (1/3)
— anand mahindra (@anandmahindra) April 22, 2021
बड़े शहरों में ऐसे करें टीकाकरण- बड़े शहरों में कंपनियां भी अपने खुले स्थान पर टीकाकरण की उम्मीद कर रही थी. लेकिन कम टीका उत्पादन के चलते जिला अस्पताल और राज्य अस्पताल को ही प्राथमिकता दी जा रही है. आगे महिंद्रा ने कहा कि जब तक कंपनियों को सीधे टीके की आपूर्ति उपलब्ध नहीं होती है. तब तक हम अस्पतालों को वित्तीय रूप से इस तरह के कैंप लगाने में मदद कर सकते हैं.यह भी पढ़ें: इनोवेटिव: मारुति 800 को मॉडिफाइड कर बना दिया जिप्सी, देखें तस्वीरें
इस समय पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में है. जो काफी भयानक रूप ले चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3 लाख से भी ज्यादा नए मामले सामने आएं हैं. ताजा जानकारी के अनुसार अभी भारत में 26,82,751 लोग कोरोना से संकर्मित हैं. मौत के आंकड़ों की बात करें तो ये दिन ब दिन बढ़ कर 1,92,311 हो गया है. वहीँ कोरोना संक्रमण से अब तक 1,40,85,311 ठीक हो चुके हैं.