- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- The Accident Took Place In Front Of Gulati Petrol Pump On Medical Road, A Cyclist Had Come Out To Distribute Milk
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कार की टक्कर से साइिकल सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
गढ़ा क्षेत्र अंतर्गत गुलाटी पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार कार ने साइिकल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में साइिकल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वह दूध बांटने सुबह पांच बजे निकला था। हादसे के बाद ड्राइवर कार लेकर भाग निकला। गढ़ा पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से कार की पहचान करने में जुटी है।
जानकारी के अनुसार देहली विपिनपुर रीवा निवासी वंशपति शुक्ला (55) शहर में नृसिंह मंदिर के पास रहते थे। वह दूध बांटने का काम करते थे। सुबह पांच बजे वह साइिकल लेकर दूध लेने निकले थे। गुलाटी पेट्रोप के सामने तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में जहां साइिकल क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल वंशपति शुक्ला ने मेडिकल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
वंशपति शुक्ला (55) की सड़क हादसे में मौत हो गई।
सीसीटीवी फुटेज से कार की पहचान की कोशिश
गढ़ा पुलिस के मुताबिक मृतक की जेब में मिले मोबाइल से पहचान हुई। छोटे भाई मंकेश त्रिपाठी ने बताया कि वह साइिकल से रोज दूध लेने निकलते थे। इसके बाद मोहल्ले व कॉलोनियों में बांटते थे। पुलिस से हादसे की खबर मिली। कार की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार की तलाश में पुलिस जुटी है।
घटनास्थल पर बिखरा खून व मृतक का मास्क।