हीरो मोटोकॉर्प की सबसे सस्ती बाइक देती है बेहतर माइलेज.
Hero MotoCorp का दावा है कि उसकी HF 100 बाइक दूसरी बाइक के मुकाबले 9 फीसदी ज्यादा माइलेज देती है. वहीं कंपनी का कहना है कि, इस बाइक का पिकअप भी दूसरी बाइक्स के मुकाबले 6 फीसदी बेहतर हैं.
HF 100 बाइक में मिलता है बेहतर माइलेज – हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि उसकी HF 100 बाइक दूसरी बाइक के मुकाबले 9 फीसदी ज्यादा माइलेज देती है. वहीं कंपनी का कहना है कि, इस बाइक का पिकअप भी दूसरी बाइक्स के मुकाबले 6 फीसदी बेहतर हैं.
यह भी पढ़ें: Royal Enfield Bullet 1985 का अनोखा विज्ञापन, कव्वाली में बताई खासियत
HF 100 के फीचर्स – इस बाइक में इसकी पूर्व मॉडल की तरह प्रीमियम फीचर्स नहीं दिया गया है. इसमें कंपनी ने मेटल ग्रैब रेल के साथ ब्लैक थीम पर तैयार एग्जॉस्ट और क्रैश गार्ड दिए गए है. कंपनी ने एलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर भी दिया गया है, जो कि इसके कीमत के हिसाब इसे बेहतर बनाते है.यह भी पढ़ें: Tesla मुंबई में खोलेंगी अपना 1st Showroom, जानिए कब होगी ओपनिंग
HF 100 का इंजन – कंपनी ने इस बाइक में 97.2cc की क्षमता के सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है, जो कि 8.36PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी ने इस बाइक में फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक भी दे रही है, जो इसके परफॉरमेंस और माइलेज को और बेहतर बनाती है. Deluxe मॉडल के 9 . 6 लीटर के मुकाबले कंपनी ने इसमें 9.1 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया है. बाइक का कुल वजन 110 किलोग्राम है. 805mm की सीट के साथ इस बाइक में 165mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. इस बाइक का मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद Bajaj की CT100 से होगा.