- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- In Balaghat, A 92 year old Man Won The Battle With Corona By Dancing And Dancing With Passion And Passion
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बालाघाट5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बुजुर्ग तुलसीराम सेठिया
एक तरफ जहां कोरोना पॉजिटिव होने का नाम सुनते ही लोग दहशत में आ जाते हैं वहीं दूसरी तरफ बालाघाट के रहने वाले 92 साल के बुजुर्ग तुलसीराम सेठिया ने नाचते गाते कोरोना से जंग जीत ली। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वे कोरोना पॉजिटिव हुए, घर पर ही क्वॉरेंटाइन रहे, इस दौरान एक्सरसाइज की, म्यूजिक की धुन पर थिरकते रहे और परिवार के साथ मस्ती करते रहे।
बालाघाट के यह बुजुर्ग 92 साल की उम्र में कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए। बीमारी को लेकर आ रही नकारात्मक खबरों ने परिवार की भी चिंता बढ़ा दी लेकिन जीने की ललक और अपने बिंदास अंदाज से इन्होंने इस महामारी को भी हरा दिया। सोशल मीडिया पर तुलसीराम सेट ए नाम के बुजुर्ग का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में यह बुजुर्ग अपने बेटे, पोते, परपोते के साथ झूमते और मस्ती करते नजर आ रहे हैं। जबकि वह कोरोना संक्रमित हैं। बुजुर्ग के बिंदास अंदाज को लोग इस चिंता भरे दौर में प्रेरणा से भरा बता रहे हैं।
कोरोना संक्रमित 92 वर्षीय तुलसीराम सेठिया का कहना है मैं 100 साल जीना चाहता हूं। बीमारी की चिंता करने की जरूरत नहीं है। मस्त खाओ पियो डांस एक्सरसाइज करो बीमारी कुछ नहीं बिगाड़ सकती है।सेठिया परिवार के लोग बताते है कि सप्ताह भर पहले इस बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्होंने अपने स्ट्रांग विल पॉवर और पॉजिटिव थॉट के जरिए इस बीमारी से जंग जीत ली।
रिपोर्ट: सोहन वैद्य, बालाघाट