अच्छी खबर: बीना ओमान रिफाइनरी में दूसरे प्लांट का ट्रायल भी शुरु, यहां से मिलेगी 90 टन ऑक्सीजन

अच्छी खबर: बीना ओमान रिफाइनरी में दूसरे प्लांट का ट्रायल भी शुरु, यहां से मिलेगी 90 टन ऑक्सीजन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Trial Of Second Plant In Bina Oman Refinery Also Starts, 90 Tons Of Oxygen Will Be Available From Here

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • प्लांट के निकट एक हजार बेड के निर्माणाधीन अस्पताल में पाइप लाइन से सप्लाई होगी

मध्य प्रदेश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार और ऑक्सीजन की कमी के बीच एक अच्छी खबर है। बीना ओमान रिफाइनरी में ऑक्सीजन के दूसरे प्लांट का ट्रायल सोमवार को शुरु हो गया है। इससे पहले 20 अप्रैल को एक प्लांट का ट्रायल शुरु हो चुका है। यहां से रिफाइनरी के निकट निर्माणाधीन 1 हजार बेड के कोविड अस्पताल को पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी। बता दें कि दोनों प्लांटों में 90 टन ऑक्सीजन निर्मित की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इसकी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि इस अस्पताल में 5 हजार बिस्तरों के हिसाब से व्यवस्थाएं बनाई जाएं। इस दौरान अफसरों ने बताया कि बिजली की आपूर्ति के लिए विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। रिफाईनरी की विद्युत व्यवस्था को विकल्प के तौर पर रखा गया है ताकि कोई परेशानी न आए। रिफाईनरी के बेतवा जलस्रोत से ही पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। बताया गया कि करीब डेढ़ किलोमीटर की सड़क का निर्माण कार्य भी शुरु हो गया है। अस्पताल की भोजन, नाश्ता आदि व्यवस्था के लिए अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ समन्वय बनाया गया है। साफ-सफाई के लिए निजी एजेंसियां लगाई जा रही हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link