वैक्सीनेशन की रफ्तार आधी: जिले में अब तक 4.16 लाख को ही लग पाई वैक्सीन, 26 अप्रैल को 51% ही लोग पहुंचे वैक्सीनेशन सेंटर्स

वैक्सीनेशन की रफ्तार आधी: जिले में अब तक 4.16 लाख को ही लग पाई वैक्सीन, 26 अप्रैल को 51% ही लोग पहुंचे वैक्सीनेशन सेंटर्स


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • So Far, Only 4.16 Lakh Vaccines Have Been Vaccinated In The District, Only 51% People Reached Vaccination Centers On April 26

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वैक्सीनेशन की रफ्तार हुई आधी।

कोरोना जनता कर्फ्यू ने वैक्सीनेशन की रफ्तार आधी कर दी है। एक अप्रैल से शुरू हुई पाबंदियों के बाद से ही वैक्सीनेशन की गति धीमी पड़ गई। नौ अप्रैल के बाद आधी रह गई। 26 अप्रैल को 84 केंद्रों पर 10 हजार लोगों को वैक्सीनेशन के लिए बुलाया गया था, लेकिन 51% प्रतिशत ही लोग पहुंचे। अभी तक जिले में कुल 4.16 लाख लोगों को ही वैक्सीन लग पाई है।

जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के बाद सबसे अधिक प्रभाव ग्रामीण क्षेत्रों में दिख रहा है। वहां के सेंटर्स पर नाम मात्र के लोग वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं। अब विभाग एक मई से शुरू होने वाले 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने की तैयारियों में जुट गई है। जिला टीकाकरण अधिकारी शत्रुघन दाहिया के मुताबिक इसके लिए अभी टीका प्राप्त होना है। वहीं इसकी गाइडलाइन भी तय होनी है। पहले की तरह वैक्सीन सरकारी और निजी अस्पतालों में लगाई जाएगी।
सोमवार को 84 केंद्रों पर लगी वैक्सीन
जिले में सोमवार को 84 केंद्रों पर 10 हजार लोगों को बुलाया गया था। शाम तक इन सेंटर्स पर महज 5 हजार 50 लोग ही वैक्सीन लगवाने पहुंचे। इसमें भी शहरी केंद्रों में स्थित ठीक रही, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत कम लोग पहुंचे। अभी 45 से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।
दूसरा डोज लगवाने आए ज्यादा
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर दाहिया के मुताबिक पहला डोज लगवाने वालों की संख्या में कमी देखी जा रही है। जबकि जिले में 45 वर्ष से अधिक के लगभग 11 लाख से अधिक लोग हैं। सोमवार को टीके की दूसरी डोज लगवाने वाले कुल 3 हजार 126 लोग शामिल थे। वहीं पहला डोज लगवाने महज 1 हजार 924 लोग ही पहुंचे। कोरोना का इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक दोनों डोज लगवा चुके व्यक्ति कोरोना संक्रमित होने पर भी गंभीर नहीं हो रहे हैं। उनका लंस पूरी तरह से सुरक्षित रहता है।

ग्रामीण क्षेत्र मेें टीका लगवाने का उत्साह कम
ब्लॉक केन्द्र लक्ष्य टीके लगे % में
शहपुरा 3 400 34 9
मझौली 2 300 19 6
पनागर 4 500 175 35
कुंडम 4 500 26 5
पाटन 3 400 191 48
सिहोरा 4 400 79 20
बरगी/बरेला 4 400 61 15
जबलपुर (सरकारी) 43 5400 3254 60
जबलपुर (प्राइवेट) 17 1700 1211 71
कुल 84 10000 5050 51

खबरें और भी हैं…



Source link