कोरोना का भय: 10वीं-12वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं की ऑनलाइन परीक्षाएं 31 मई तक के  लिए निरस्त

कोरोना का भय: 10वीं-12वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं की ऑनलाइन परीक्षाएं 31 मई तक के  लिए निरस्त


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Online Examinations Of All Classes Except 10th 12th Canceled Till 31st May

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं की ऑन लाइन परीक्षाएं 1 महीने के लिए निरस्त कर दी हैं। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण लगातार फैलने के कारण स्टूडेंट में भय एंव तनाव की स्थिति निर्मित हो रही है। इस कारण 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर अन्य कक्षाओं की ऑन लाइन परीक्षाएं 1 मई से 31 मई 2021 तक के लिए निरस्त की जा रही है।

यह आदेश प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों (सीबीएसी, आईसीएसई, एमपी बोर्ड या अन्य किसी बोर्ड से संबद्ध) में लागू रहेगा। इन स्कूलों में प्री-प्रायमरी, प्रारंभिक परीक्षाएं भी ऑन लाइन आयोजित नहीं होंगी। बता दें कि शिक्षा विभाग ने कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए 1 मई से ऑन लाइन परीक्षा आयोजित करने का पूर्व में आदेश दिया था। जिसे कोरोना के बढ़ते केस के चलते निरस्त कर नया आदेश जारी किया गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link