Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दुकान से निकलती तेज लपटें।
शहर के कोठारी मार्केट के समीप एक बंद मोबाइल दुकान के बाहर अचानक से आग लग गई। इससे दुकान में रखे इलेक्ट्राॅनिक सामानों में विस्फोट होने लगा। आग लगने के कारण इलाके में अफरा तफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत दमकल को सूचना दी। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। आग लगने का कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है। प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगने की आशंका जताई गई है।
आग लगने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन दुकान मालिक के आने के बाद दुकान में कितने का नुकसान हुआ यह पता लगेगा। दमकल अधिकारी संतोष कुमार दुबे ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के कुछ मिनटों बाद भी दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं।
आग लगने के बाद जलती दुकान।
दुकान में रखा कई इलेक्ट्रॉनिक सामान में विस्फोट भी हो रहा था, इसलिए आग बुझाने में कुछ देर हो गई, लेकिन जनहानि नहीं हुई है और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। संतोष कुमार दुबे का कहना था कि घटना को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आप दुकान के बाहर लगे होर्डिंग और कटआउटस में शार्ट शर्किट से लगी हो सकती है। दुकान मालिक के आने के बाद ही वास्तविक वजह पता चलेगी।